scriptblood collection – इस गुरुकुल में 485 यूनिट रक्त एकत्र | 485 units of blood collected in this Gurukul | Patrika News

blood collection – इस गुरुकुल में 485 यूनिट रक्त एकत्र

locationबस्सीPublished: Jan 04, 2021 12:31:42 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

विद्यार्थी परिषद् व युवा मंडल जोबनेर के तत्वावधान में 8वां रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं का प्रशंसा प्रमाण पत्र व हेलमेट दिए

blood collection - इस गुरुकुल में 485 यूनिट रक्त एकत्र

blood collection – इस गुरुकुल में 485 यूनिट रक्त एकत्र

जोबनेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल जोबनेर के तत्वावधान में ८वां रक्तदान शिविर का आयोजन कस्बे के जैन गुरुकुल मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें 485 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र नागा ने बताया कि इस दौरान शुभम ब्लड बैंक व एसएमएस अस्पताल से आई ब्लड बैंक की टीम ने 485 यूनिट रक्त एकत्रित किया। नागा ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट, प्रमाण पत्र व रक्तदाता कार्ड प्रदान किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान भामाशाह मनोज कुमावत, एबीवीपी के सह जयपुर जिला प्रमुख शंकर मालावत, पूर्व विधायक नवरतन राजोरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष फूलचन्द मीणा, पार्षद, गौरव जैन, राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद गोपाल कुमावत, पंकज जोया, यतिराजसिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित छाबडा, नवरतन कुमावत, जोरपुरा सरपंच गौरादेवी, ढाणी नागान उपसरपंच मनोज कुमावत, विनोद कुण्डलवाल, पवन माचीवाल, हरिनारायण समेत अन्य मौजूद थे।
211 यूनिट रक्त एकत्र
कस्बे के पास डूंगरी खुर्द ग्राम पंचायत के खेडारामपुरा गांव के हरजीराम बाबा धार्मिक स्थल पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डूंगरी खुर्द सरपंच कमलादेवी मीणा ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान युवाओं का प्रथम कार्य है, इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। अध्यक्षता करणसर सरपंच प्रतिनिधि बीएल यादव ने की।
रक्तदाताओं का प्रशंसा प्रमाण पत्र व हेलमेट दिए
समाजसेवी प्रहलाद सहाय मीणा, उपसरपंच नाहरूलाल मीणा, हीरालाल शास्त्री, सांदरसर सरपंच अशोक यादव, दुर्गा का बास सरपंच औमप्रकाश यादव, रायथल सरपंच भगवान सहाय यादव, बंशीधर यादव, डॉ. राजेश चौहान व विवेक यादव आदि थे। युवाओं ने अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया। शिविर के दौरान दुसाद ब्लड बैंक चौमूं व गुरुकूल ब्लड बैंक बनीपार्क जयपुर दोनों के सहयोग से 211 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं का प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर व हेलमेट देकर सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो