scriptpanchayat elections – पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में | 67 candidates in the panchayat elections | Patrika News

panchayat elections – पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में

locationबस्सीPublished: Nov 11, 2020 11:40:34 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

– नाम वापसी के बाद चुनावों की तस्वीर हुई साफ- आज 12 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

panchayat elections - पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में

panchayat elections – पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में

अजीतगढ़। पंचायत समिति के होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के बाद नव सृजित अजीतगढ़ पंचायत समिति में चुनावों की तस्वीर साफ हो गई है।
अजीतगढ़ पंचायत समिति के 23 वार्डो में 93 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे। नामांकन के बाद 14 आवेदन निरस्त हो गए थे। इसके बाद बुधवार को विभिन्न वार्डो में 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के बाद अब 67 प्रत्याशी मैदान में है।
14 आवेदन निरस्त हो गए
रिटर्निंग अधिकारी अनिल महला व सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयपालसिंह ने बताया कि 4 से 9 नवंबर तक कुल नामांकन पत्र 93 प्रस्तुत किए गए थे। इसके बाद नामांकन पत्रों की समीक्षा में 14 आवेदन निरस्त हो गए तथा 79 नामांकन शेष रहे।
14 प्रत्याशी निर्दलीय
बुधवार को नाम वापसी के दिन 12 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद 23 वार्डो में शेष रहे 67 प्रत्याशियों में भाजपा व कांग्रेस के सभी वार्डो प्रत्याशी होने के साथ 5 माकपा, 2 आरएलपी व 14 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में है। पंचायत समिति के 23 वार्डो में 38 पुरुष व 29 महिला है प्रत्याशी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो