scriptआधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, अब डाकघर में मुफ्त में बनेंगे | aadhar-card-will-be-made-free-in-the-post-offices | Patrika News

आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, अब डाकघर में मुफ्त में बनेंगे

locationबस्सीPublished: Jul 26, 2018 10:59:17 pm

Submitted by:

vinod sharma

केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयास से स्थानीय डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी मिली

aadhar-card-will-be-made-free-in-the-post-offices

आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, अब डाकघर में मुफ्त में बनेंगे

कोटपूतली (जयपुर)। डाक विभाग की ओर से डाकघर में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने की योजना के तहत शुक्रवार को स्थानीय डाकघर में आधारकार्ड सेवा शुरू हो गई। लोग अब डाकघर में नि:शुल्क आधार बनवा सकेंगे। इससे पहले डाक अधीक्षक एसएन सैनी व सहायक अधीक्षक सीपी प्रजापत ने पोस्टमास्टर मोहनलाल कुमावत के साथ आधार सेवा शुरू करने की तैयारियों को जायजा लिया। प्रभारी सियाराम कुमावत व जीडीएस शेरसिंह सैनी ने बताया कि आधार काउंटर पर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर निशुल्क पंजीयन किया जाएगा। पूर्व में बने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार या संशोधन के लिए 35 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। अगले माह से पासपोर्ट सेवा केंद्र यहां पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने को लेकर भी अधिकारियों ने डाकघर का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयास से स्थानीय डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी मिली है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 15 अगस्त से पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। इस मौके पर मोहनलाल गेट, गिरिराज रेवाला, अमरसिंह कुमावत व मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो