scriptजयपुर-दिल्ली हाइवे पर बेकाबू होकर पलटी रोडवेज, बस की खिड़कियों से निकाली गई सवारियां, 17 घायल, मदद को दौड़े लोग | Accident in jaipur delhi highway | Patrika News

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बेकाबू होकर पलटी रोडवेज, बस की खिड़कियों से निकाली गई सवारियां, 17 घायल, मदद को दौड़े लोग

locationबस्सीPublished: Jan 23, 2019 11:23:44 pm

Submitted by:

vinod sharma

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चन्दवाजी की घटना

Accident in jaipur delhi highway

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बेकाबू होकर पलटी रोडवेज, 17 घायल,सवारियों में मची चीख-पुकार, मदद को दौड़े लोग

चंदवाजी(जयपुर)। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चंदवाजी कस्बे में बुधवार सुबह सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 17 सवारियां घायल हो गई। हादसा सड़क पर गड्ढे को बचाने के फेर में हुआ। अचानक बे्रक लगाते ही बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद बस चालक व परिचालक भाग निकले।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा डिपो की बस बुधवार सुबह शाहपुरा से सवारियां भरकर जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान करीब 9 बजे चंदवाजी में सरकारी स्कूल के पास गड्ढे को बचाने के फेर में चालक ने बस घुमा दी और ब्रेक लगा दिए, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने से जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनते ही दुकानदार व ग्रामीण मदद को भागे। अन्य वाहन चालकों ने भी बस में फंसे घायलों को निकालने में मदद की।
Accident in jaipur delhi highway
सूचना पर चंदवाजी थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस रजत विश्नोई, एसआई रामचंद्र सैनी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायलों एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने के्रन की सहायता से बस को राजमार्ग से हटवाया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में बस सवार सूरपुरा शाहपुरा निवासी विक्रम कुमार, मनोहरपुर निवासी पूनम सोठवाल , प्रवेश खान, कृष्ण कुमार, लखेर निवासी संतोष शर्मा, शाहपुरा निवासी निहाल पलसानिया, सीमा देवी शर्मा, सेडूराम गुर्जर , प्रीति शंकर, खोरी निवासी अशोक यादव, उदावाला निवासी सुरेंद्र यादव, खोरा लाडख़ानी निवासी मुकेश ज्योतिषी, सुंदरपुरा आमलोदा निवासी शिंभू दयाल गुर्जर, भिंडोर मनोहरपुर निवासी मीरा गुर्जर, इंदिरा कॉलोनी मनोहरपुर निवासी मनीषा आर्य, शंकर कॉलोनी शाहपुरा निवासी मनीषा बदालिया व रेखा शर्मा घायल हो गए।
मची चीख पुकार, मदद को बढ़े हाथ
बस पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। एक-दूसरे को लहूलुहान देखकर महिलाएं रोने लगी। पलटी हुई बस के शीशों से सवारियां निकली। राहगीरों व ग्रामीणों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। जिसने भी हादसा देखा, वह मदद के लिए दौड़ पड़ा।
गड्ढे बन रहे जानलेवा
राजमार्ग पर चंदवाजी बाइपास पुलिया से लेकर कुंडा तक की सड़क एनएचएआई के अधीन है। करीब पांच साल से सड़क की मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। चंदवाजी राजकीय विद्यालय के पास, निम्स यूनिवर्सिटी के सामने, पीर बाबा की डूंगरी, लबाना के पास गहरे गड्ढे बने हुए हैं जो हादसे का कारण बन रहे हैं। पिछले माह निम्स यूनिवर्सिटी के पास बने गड्ढे के कारण हुए हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो