सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने क्षतिग्रस्त जीप को जब्त कर लिया। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जीप चालक जीप में सवारियां लेकर जा रहा था। दिल्ली तिराहे के पास पहुंचने पर जीप अनियंत्रित हो गई तथा सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में जीप में सवार 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने हादसे में घायल लोगों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलो का उपचार किया। हादसे में घायल पिता-पुत्री को गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार जीप चालक जीप में सवारियां लेकर जा रहा था। दिल्ली तिराहे के पास पहुंचने पर जीप अनियंत्रित हो गई तथा सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में जीप में सवार 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने हादसे में घायल लोगों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलो का उपचार किया। हादसे में घायल पिता-पुत्री को गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर किया गया।
सूचना पर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक कालूराम झिरवाल, हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त जीप को जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में ढाणी गैसकान निवासी नेहा पत्नी कमलेश(30 साल), भाबरू निवासी राधिका पुत्री लालाराम(डेढ़ वर्ष), निमली निवासी प्रिंस पुत्र विजयराज(साढ़े तीन साल), बजरंगपुरा निवासी मनीषा पुत्री रामावतार(20साल),
भाबरू निवासी लालाराम पुत्र जोहरीलाल(38 साल), भाबरू निवासी विमला पत्नी लालाराम(36 साल), गोपालपुरा निवासी रामफूल पुत्र साधुराम(30साल), बजरंगपुरा निवासी अंजू पुत्री रामेश्वर(19साल), निमली निवासी राधा पत्नी विजयराज(28साल), बहादुरपुरा निवासी चांद मोहम्मद(60साल),
आंतेला निवासी मनोज पुत्र हनुमान(29 साल)घायल हो गए। इनमें डेढ़ वर्षीय राधिका व 38वर्षीय लालाराम को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया है।