घटिया निर्माण सामग्री का आरोप
ग्रामीणों ने उप सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन, कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

विराटनगर। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पापड़ा में जलदाय विभाग की ओर से करवाए जा रहे पंप हाउस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग लेने का आरोप लगाने लगाते हुए ग्रामीणों ने उप सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए एवं एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
उप सरपंच बाबूलाल सराधना के नेतृत्व में विरोध कर रहे वार्डपंच रामजीलाल, जयराम, हंसराज ने बताया कि ग्राम पंचायत पापड़ा मुख्यालय पर जलदाय विभाग की ओर से पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें चारदीवारी एवं कमरे का निर्माण कार्य जारी है।
जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
निर्माण कार्य में ठेकादार मनमर्जी करते हुए घटिया किस्म की बजरी, ईंट एवं अन्य निर्माण सामग्री उपयोग कर रहा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने उप सरपंच के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्र्रवाई की मांग की। इस मौके पर वार्ड पंच किरण देवी, मीना देवी, चांद देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज