scriptशाहपुरा बार के अधिवक्ताओं का फिर से आंदोलन शुरू, न्यायिक कार्य किया स्थगित | Advocates of Shahpura Bar started agitation again, judicial work postp | Patrika News

शाहपुरा बार के अधिवक्ताओं का फिर से आंदोलन शुरू, न्यायिक कार्य किया स्थगित

locationबस्सीPublished: Oct 22, 2021 10:17:53 pm

Submitted by:

Satya

नवसृजित भाबरू थाने का न्यायिक क्षेत्र यथावत शाहपुरा ही रखने की मांग

शाहपुरा बार के अधिवक्ताओं का फिर से आंदोलन शुरू, न्यायिक कार्य किया स्थगित

शाहपुरा बार के अधिवक्ताओं का फिर से आंदोलन शुरू, न्यायिक कार्य किया स्थगित


शाहपुरा।

शाहपुरा के न्यायालय परिसर में दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से भाबरू थाने के न्यायिक क्षेत्राधिकार को पूर्व की भांति विराटनगर के बजाय शाहपुरा में रखने की मांग रखी। साथ ही उनकी मांग पूरी नहीं होने तक फिर से आंदोलन शुरू कर न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान संघर्ष समिति का भी गठन किया गया, इसमें एडवोकेट राकेश मोहन शर्मा, नरेश आत्रेय, सतीश शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश व्यास, रामगोपाल गुप्ता, अरविंद चौधरी, मंगल चंद यादव, बाबूलाल यादव एवं मनोज चौहान को चुना गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अधिवक्ताओं ने यहां कई दिन तक न्यायिक कार्य स्थगित रखकर आंदोलन किया था, लेकिन आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। अब फिर से न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अब अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य स्थगित किया गया है। तब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य स्थगित जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने नवसृजित भाबरू थाने का न्यायिक क्षेत्राधिकार यथावत शाहपुरा के अन्तर्गत रखने की मांग कर रहे हैं।
वाणिज्य कर अधिकारी वृत्त कार्यालय में कर्मचारियों ने काली पटटी बांध जताया विरोध

विभागीय पुनर्गठन एवं वेतन विसंगति दूर करने की मांग

शाहपुरा। शाहपुरा के वाणिज्य कर अधिकारी वृत्त कार्यालय में राजस्थान वाणिज्य कर सेवा महासंघ के तत्वावधान में विभागीय पुनर्गठन एवं वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अधिकारी व कर्मचारियों ने शुक्रवार केा हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई कर विसंगतियों को दूर करने की मांग की।
इस मौके पर सहायक कर अधिकारी कृष्ण कुमार स्वामी, कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी लक्ष्मण सिंह, कर सहायक प्रहलाद स्वामी, रोहिताश सैनी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो