scriptअलसुबह ही पहुंच गया अतिक्रमण हटाने प्रशासन, मची खलबली | Alsubah reached the administration to remove the encroachment, there w | Patrika News

अलसुबह ही पहुंच गया अतिक्रमण हटाने प्रशासन, मची खलबली

locationबस्सीPublished: Nov 29, 2019 06:02:52 pm

-दुकानों के सामने रखे सामान को किया जब्त -अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी

अलसुबह ही पहुंच गया अतिक्रमण हटाने प्रशासन, मची खलबली

अलसुबह ही पहुंच गया अतिक्रमण हटाने प्रशासन, मची खलबली

शाहपुरा. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और कस्बे को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नगरपालिका प्रशासन ने सुबह ६ बजे से 11.30 बजे तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पालिका ने दुकानों एव मकानों के आगे से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने से कस्बे की प्रमुख सड़कें खुली खुली सी नजर आई। इससे वाहन चालकों को आवागमन में राहत मिली। अलसुबह ही नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ऋषिदेव ओला के नेतृत्व में जेईएन अनिल जोनवाल, एसआई शिवम टेलर सहित पालिका दस्ता कस्बे में अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। अचानक सुबह पालिका के दस्ते को देखकर फल-सब्जी ठेले वालों में खलबली मच गई। हालांकि दुकानें नहीं खुली थी। पीपली तिराहे से लेकर अजीतगढ रोड़ पर खातेड़ी तक, पुराना दिल्ली रोड एवं जयपुर तिराहे तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जेईएन अनिल जोनवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क सीमा में दुकानों के सामने रखे पट्टी, कातले, सीढी, कुर्सी, बैंच आदि सामान को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान करीब चार पांच ट्रॉली सामान की जब्त की है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को सड़क सीमा में सामान नहीं रखने की हिदायत दी जा रही है, फिर भी नहीं माने तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित जारी रखी जाएगी। इधर, जेईएन जोनवाल ने बताया कि दिल्ली रोड पर एक दुकानदार ने पालिका की बिना स्वीकृति के तीन मंजिला दुकान का निर्माण कर लिया। जिसको नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब भी मांगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो