scriptपुलिस से खफा पशुपालकों ने थाने में दिया धरना | Angry cattlemen staged a protest at the police station | Patrika News

पुलिस से खफा पशुपालकों ने थाने में दिया धरना

locationबस्सीPublished: Jan 23, 2020 08:36:20 pm

Submitted by:

Kailash Barala

-चोरों को पकडऩे की रखी मांग, एक घंटे किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस से खफा पशुपालकों ने थाने में दिया धरना

shahpura

शाहपुरा.
जयपुर जिले के शाहपुरा पुलिस थाना इलाके में तीन दिन पहले अमरपुरा और शेरपुरा से तीन भैंस व एक पाड़ी चोरी होने से पशुपालक पुलिस से खफा है। आक्रोशित पशुपालकों ने गुरुवार को शाहपुरा पुलिस थाने में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने में करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। बाद में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह के जल्द ही चोरों को पकडऩे के आश्वासन पर पशुपालक शांत हुए। पशुपालकों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पशुधन की चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस न तो अंकुश लगा पा रही और ना ही चोर पकड़ पा रही है। तीन दिन पहले शेरपुरा के तेजाजी की ढाणी निवासी राजू यादव के घर से चोर एक भैंस व एक पाड़ी चोरी कर ले गए। थे। वहीं इसी रात चोर अमरपुरा निमड़ावाली ढाणी निवासी रामकरण यादव की दो भैंस चोरी हुई थी। पीडि़त पशुपालक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने, चोरी गए मवेशियों को बरामद करने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मवेशी चोरी हुए है, लेकिन पुलिस न तो मवेशियों को बरामद कर पाई है और ना ही चोरों को पकड़ पाई। ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान भैंरूराम घोघड़, पूर्व सरपंच मोतीराम यादव, हनुमान सहाय यादव, विक्रम सिंह शेखावत, कैलाशचंद, धोलाराम यादव, धमसाराम यादव, बाबूलाल, गिरधारी यादव, मोतीलाल घोघड, ओमप्रकाश भडाणा, राजू यादव, राजू नट, सोनाराम यादव, गणेशराम यादव, गोपीराम यादव, रामचंद्र यादव, गिरधारी धाभाई समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो