scriptग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सांभरिया रहा बंद, आईटी सेंटर पर ताला जड़ धरने पर बैठे | angry villagers fair, Sambariya off | Patrika News

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सांभरिया रहा बंद, आईटी सेंटर पर ताला जड़ धरने पर बैठे

locationबस्सीPublished: Sep 14, 2018 11:03:52 pm

Submitted by:

vinod sharma

ढूंढ की रपट पर पुलिया निर्माण की मांग, तहसीलदार ने लिया रपट का जायजा

angry villagers fair, Sambariya off

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सांभरिया रहा बंद, आईटी सेंटर पर ताला जड़ धरने पर बैठे

देवगांव (जयपुर)। ढूंढ नदी की रपट पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर आखिरकार ग्राम पंचायत सांभरिया के लोगों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे ही गया। यहां दिनभर बाजार बंद रहे। साथ ही कई शिक्षण संस्थाएं और दूध डेयरियां भी बंद रही। इतना ही नहीं लोग अटल सेवा केन्द्र पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। सुबह से शाम तक धरना, प्रदर्शन, रपट का मौका मुआयना और समझाइश का दौर चलता रहा। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
रैली में एक्सईन के खिलाफ नारेबाजी
गत 25 जुलाई को इस रपट पर एक ऊंटगाड़ी दो व्यक्तियों सहित बह गई थी। जिसे बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था। 2 माह बीतने पर भी पीडब्ल्यूडी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस पर लोगों ने बस्सी के पीडब्ल्यूडी एक्सईन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। रैली सांभरिया के मुख्य बाजार और गलियों से होते हुए अटल सेवा केन्द्र पहुंची। यहां युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। जल्द पुलिया निर्माण शुरू करवाने की मांग की। इसके बाद अटल सेवा केन्द्र पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए।
angry villagers fair, Sambariya off
तहसीलदार और शिवदासपुरा पुलिस पहुंची

सांभरिया बंद और धरना-प्रदर्शन की सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। बस्सी तहसीलदार अरविंद शर्मा भी आए। तहसीलदार ने सांभरिया सरपंच नरेश चावला के साथ ढूंढ की रपट का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद तहसीलदार धरनास्थल पर वापस नहीं पहुंचे तो धरना दे रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक मौके पर एसडीएम और पीडब्ल्यूडी अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक धरने से नहीं उठेंगे।
शाम को पहुंचे पूर्व मंत्री, मिला आश्वासन
धरने में शाम को पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा भी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय वाशिंदों की मांग को जायज बताया। मीणा ने कहा कि सोमवार को स्थानीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिलकर रपट निर्माण की मांग की जाएगी। पूर्व मंत्री के आश्वासन पर अटल सेवा केन्द्र पर बैठे ग्रामीणों ने धरना तो समाप्त किया, लेकिन केन्द्र पर लगाए तालों को नहीं खोला। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, ताले लगे रहेंगे।
angry villagers fair, Sambariya off
एक्सईन ने अलापा वहीं पुराना राग

पीडब्ल्यूडी एक्सईन रणवीरसिंह ने कहा कि यह सड़क जेडीए के अधिकार क्षेत्र में है। पीडब्ल्यूडी का इससे कोई वास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने एक्सईन से पूछा कि जेडीए ने पीडब्ल्यूडी के चीफ सेक्रेटरी को कई बार पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि सड़क पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में ही आती है। एक्सईएन ने जवाब दिया कि पत्र लिखने से सड़क पीडब्ल्यूडी की नहीं हो जाती।
ये रहे धरने में शामिल
पूर्व उप सरपंच रंगलाल जाट, भाजपा महामंत्री पवन जोशी, डॉ. महेश चावला, रामप्रसाद यादव, मुकेश यादव, देशराज चावला, राजूलाल शर्मा, रंगलाल गुर्जर, बाबूलाल डीलर, पप्पू पांचाल, कजोड़ शर्मा, पोखर माली, गोपाल पूनिया, कालूराम मीणा, संजय शर्मा, रमेश यादव समेत सैकड़ों लोग धरने में मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो