बस्सी

कृषि उपज मण्डी में जौ-सरसों के 12 हजार कट्टों की आवक, गेट तक लगी ढेरियां

किसान मायूस: समर्थन मूल्य से भी कम मिल रहे भाव

बस्सीMar 23, 2024 / 04:39 pm

vinod sharma

कृषि उपज मण्डी में जौ-सरसों के 12 हजार कट्टों की आवक, गेट तक लगी ढेरियां

जयपुर जिले के बस्सी कृषि उपज मण्डी में इन दिनों जौ व सरसों की बम्पर आवक हो रही है। किसानों को मण्डी में सड़क पर माल खाली करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार बस्सी कृषि उपज मण्डी में एक सप्ताह से जौ की आवक प्रतिदिन बढ़ रही है। मण्डी में शुक्रवार को 10 हजार कट्टे जौ की आवक हुई। वहीं 2 हजार कट्टे सरसों की आवक हुई। मण्डी में शुक्रवार को 1850 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल जौ बिका और सरसो 4500 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। इधर, गेहूं की आवक भी शुरू हो गई है। मण्डी में गेहूं के भाव 2400 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल रहे। वहीं चना 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिका। किसानों का कहना है कि इस बार सभी जिंसों के उचित भाव नहीं मिल रहे हैं। सरसों व चने के भी समर्थन मूल्य से भी कम भाव मिल रहे हैं। सरसों का समर्थन मूल्य 5650 और चना 5440 रुपए प्रति क्विंटल है। यहां उचित भाव नहीं मिलने से किसान मायूस है।
सड़क पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन….
बस्सी के तूंगा रोड बलबेरी मोड़ पर निजी कृषि उपज मण्डी में माल लेकर आने वाले वाहनों के बीच सड़क पर खड़ा रहने से हादसे का डर बना रहता है। जानकारी अनुसार जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे पर बस्सी के तूंगा रोड बलबेरी मोड़ पर निजी कृषि मण्डी में किसान जिंस लेकर आते हैं। यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से चालक वाहनों को बेतरतीब खड़ा करते है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बस्सी कृषि उपज मण्डी इन दिनों रबी की फसलों की जिंसों की इतनी आवक हो रही है कि मण्डी परिसर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। मण्डी के मुख्य गेट तक माल की ढेरियां खाली हो गई। इधर, व्यापारी दिनभर माल की नीलामी करने को लेकर व्यस्त रहे।

Hindi News / Bassi / कृषि उपज मण्डी में जौ-सरसों के 12 हजार कट्टों की आवक, गेट तक लगी ढेरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.