script

आशा सहयोगनियों ने किया कार्य बहिष्कार

locationबस्सीPublished: Nov 02, 2020 10:27:25 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

एसडीएम, बीसीएमएचओं को सौंंपा ज्ञापन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

आशा सहयोगनियों ने किया कार्य बहिष्कार

आशा सहयोगनियों ने किया कार्य बहिष्कार

विराटनगर। ब्लॉक चिकित्सा केन्द्रों के अधीन कार्य करने वाली आशा सहयोगनियों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम राजवीरसिंह यादव, बीसीएमएचओ डॉ. सुनिलकुमार सिवोदिया एवं सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा।
आशा सहयोगनियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन में बताया वर्ष 2004 से विभाग में अपनी सेवाएं दे रही है, लेकिन सरकार द्वारा अब तक स्थाई नहीं किया गया, साथ ही संविदा कर्मचारियों का भी दर्जा नहीं दिया गया है।
राज्य कर्मचारी का दर्जा दें
आशा सहयोगिनी चिकित्सा एवं महिला बाल विकास दो विभागों के अधिन सेवाएं दे रही है। इनको एक ही विभाग के अधीन रखा जाए, मूल वेतन बढ़ाने, स्थाई करने, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने एवं एएनएम जीएनएम का प्रशिक्षण देते हुए 50 प्रतिशत पद उनके लिए आरक्षित करने, चिकित्सा विभाग की सेवाओं का भुगतान दुगना करने आशा सहयोगिनी को पदोन्नति आदि की मांग की है।
सरकार के खिलाफ जमकर नारीेबाजी
इस दौरान आशा सहयोगनियों ने सीडीपीओ कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारीेबाजी की। इस अवसर पर केसर देवी जाट, हंसा सेनी, सीिता बेनिवाल, मोनिका, सुमन यादव, राधा, सपना, भगवती देवी सहित कई आशा सहयोगिनी मौजूद रही।

ट्रेंडिंग वीडियो