
एटीएम बंद, ग्रामीण हुए आक्रोशित
कालवाड़। कस्बे के पास जालसू ब्लॉक के राधाकिशनपुरा गांव में सरस डेयरी के पास स्थापित एक बैंक का एटीएम पिछले पन्द्रह दिन से खराब होकर शोपीस बना हुआ है, इससे यहां के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि डेयरी के पास लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम के खराब होने से लोग राशि नहीं निकाल पा रहे है, ऐसे में ग्रामीणों को कालवाड़, जालसू आदि जगहों पर जाना आना पड़ रहा है। एटीएम पिछले पन्द्रह दिन से खराब होकर शोपीस बना हुआ है, इससे यहां के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बारे में बैंक प्रबंधन को अवगत कराया गया, फिर भी इसे दुरुस्त नहीं कराया गया।
उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
आक्रोशित ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, डेयरी सचिव मालीराम शर्मा, रामनिवास शर्मा, डेयरी समिति उपाध्यक्ष मोहन बागड़ा, गोपाल शर्मा, श्रवण शर्मा के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
Published on:
13 Dec 2020 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
