आरोपी असलम एटीएम मशीन काटने में दक्ष है और अलवर में वेल्डिंग करने का कार्य करता है। आरोपियों ने शाहपुरा में एटीएम लूट की वारदात से पहले जयपुर व इसके बाद कोटपूतली में भी एटीएम मशीन काटने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों स्थानों पर वे असफल रहे।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि 8 मार्च की रात को अज्ञात बदमाश शाहपुरा के दिल्ली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमे रखे 9 लाख 75 हजार 200 रूपए निकाल ले गए थे। घटना के बाद बैंक मैनेजर मुकेश तक्षक ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।
मामला दर्ज होने के बाद कोटपूतली एएसपी विद्याप्रकाश व शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन तथा शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भिवाडी में डीएसटी टीम के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल रामावतार, निहालसिंह, कांस्टेबल सूरजमल, प्रेमप्रकाश, सुरेंद्र, हरलाल,जयचंद, दिगेंद्र व राकेश की टीम गठित की गई।
गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व पूर्व में एटीएम लूट की वारदातों का विश्लेषण कर जांच शुरू की। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर तलाश की। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी असलम को अलवर के किशनगढ में दबिश देकर दबोच लिया।
पुलिस ने वारदात में शामिल हरियाणा स्थित नूंह मेवात इलाके के साबिर, अब्बल उर्फ अफजल व हसंपुरमाफी निवासी इरफान को नामजद किया है, जो अभी फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने वारदात में शामिल हरियाणा स्थित नूंह मेवात इलाके के साबिर, अब्बल उर्फ अफजल व हसंपुरमाफी निवासी इरफान को नामजद किया है, जो अभी फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
जयपुर व कोटपूतली में असफल तो शाहपुरा में की वारदात
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए सभी आरोपी नूंह मेवात के झिरका, फिरोजपुर से कार के सवार होकर जयपुर के मुरलीपुरा पहुंचे। यहां बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काट दिया लेकिन सायरन बजने की वजह से आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद सभी आरोपी शाहपुरा पहुंचे और पीएनबी बैंक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रूपए निकालकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने कोटपूतली स्थित आइसीआसीआई बैंक के एटीएम मशीन को भी काटने का प्रयास किया लेकिन वहां भी वे असफल रहे।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए सभी आरोपी नूंह मेवात के झिरका, फिरोजपुर से कार के सवार होकर जयपुर के मुरलीपुरा पहुंचे। यहां बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काट दिया लेकिन सायरन बजने की वजह से आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद सभी आरोपी शाहपुरा पहुंचे और पीएनबी बैंक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रूपए निकालकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने कोटपूतली स्थित आइसीआसीआई बैंक के एटीएम मशीन को भी काटने का प्रयास किया लेकिन वहां भी वे असफल रहे।
अलवर में करता था वेल्डिंग का कार्य
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी असलम अलवर में वेल्डिंग का कार्य करता था। वेल्डिंग के कार्य के दौरान वह अन्य बदमाशों के सम्पर्क में आया और गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर रुपए लूटने की योजना बनाई। आरोपी असलम वेल्डिंग कार्य करता था इसलिए उसे लोहे की चद्दर काटने का अनुभव था।
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी असलम अलवर में वेल्डिंग का कार्य करता था। वेल्डिंग के कार्य के दौरान वह अन्य बदमाशों के सम्पर्क में आया और गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर रुपए लूटने की योजना बनाई। आरोपी असलम वेल्डिंग कार्य करता था इसलिए उसे लोहे की चद्दर काटने का अनुभव था।
रेकी कर देते है वारदात को अंजाम
आरोपी वारदात से पहले क्षेत्र की रेकी करते है। इसके बाद बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते है। इस दौरान आरोपी अपने साथ गाडी में गैस कटर, छोटा सिलेंडर व अन्य सामान रखते है। आरोपी इतने शातिर है कि गैंग का एक सदस्य बूथ के बाहर बैठकर निगरानी करता है तथा अन्य साथी एटीएम मशीन को काटकर मशीन के चेम्बर से रुपए निकाल लेते है तथा कई बार मशीन को गाडी से बांधकर उखाड़ भी ले जाते है।
आरोपी वारदात से पहले क्षेत्र की रेकी करते है। इसके बाद बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते है। इस दौरान आरोपी अपने साथ गाडी में गैस कटर, छोटा सिलेंडर व अन्य सामान रखते है। आरोपी इतने शातिर है कि गैंग का एक सदस्य बूथ के बाहर बैठकर निगरानी करता है तथा अन्य साथी एटीएम मशीन को काटकर मशीन के चेम्बर से रुपए निकाल लेते है तथा कई बार मशीन को गाडी से बांधकर उखाड़ भी ले जाते है।