श्री श्याम भजन संध्या व दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भजनों पर झूमे श्रोता
बस्सीPublished: Nov 08, 2021 09:06:19 pm
विघ्नहर्ता फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम


श्री श्याम भजन संध्या व दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भजनों पर झूमे श्रोता
शाहपुरा। कस्बे के सेडकाबास मौहल्ला स्थित शीतला धाम में विघ्नहर्ता फाउंडेशन की ओर से श्री श्याम भजन संध्या एवं दीपावली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का दो दिवसीय आयोजन किया गया। समारोह में रातभर भजन सरिता बही। श्रोताओं ने भी देर रात तक भजनों का आनंद लिया। जबकि सोमवार को प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।