scriptसावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे | Be careful In the market, having sold expire date Water, said If you don't are drinking | Patrika News

सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे

locationबस्सीPublished: Dec 07, 2019 10:06:49 am

जयपुर जिले के शाहपुरा में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, NH8 पर एक रेस्टोरेंट में पकड़ी अवधि पार शीतल पेय की बोतले, मौके पर कराई नष्ट, रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज
 

सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,National hindi seminar,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे,National hindi seminar,सावधान ! बाजार में बिक रहा एक्सपायर डेट पानी, कही आप तो नहीं पी रहे

शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,National hindi seminar,National hindi seminar,शीतल पेय,National hindi seminar,शीतल पेय

शाहपुरा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती रात को जयपुर जिले के शाहपुरा में NH8 पर एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर अवधि पार शीतल पेय की बोतलें पकड़ी है. यह अवधि पार शीतल पेय की बोतले ग्राहकों को बेची जा रही थी. टीम ने बीती रात को शिकायत पर रेस्टोरेंट में छापा मारा और अवधि पार बोतलें बरामद की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवधि पार शीतल पेय की बोतलों को नष्ट करवाया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पानीपत निवासी एक व्यक्ति देर शाम को बस से जयपुर जा रहा था. शाहपुरा में जयपुर तिराहे पर उसने शीतल पेय की बोतल खरीदी थी. शीतल पेय की बोतल के सेवन करने से उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई. उसने पत्नी का जयपुर उपचार कराया. इस संबंध में उक्त यात्री ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से अवधि पार शीतल पेय की बोतल बेचने की शिकायत की। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल मामले में एक्शन लेने के साथ ही रेस्टोरेंट पर छापा मारा. जहां से टीम को अलग-अलग कंपनियों शीतल पेय की बोतले अवधि पार मिली. अचानक कार्रवाई से रेस्टोरेंट माली व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

…….

कोर्ट में होगा इस्तगासा पेश

टीम में शामिल शशिकांत ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा। रेस्टोरेंट से आधा दर्जन अवधि पास शीतल पेय की बोतलें मिली है। जिन को नष्ट करा दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो