बस्सी

लोक देवता भैरूजी को रिझाने के लिए कलाकारों ने जमकर लगाए ठुमके, दर्शकों की खूब बटोरी तालियां

तेल, सिंदूर का चोला अर्पित किया

बस्सीMar 11, 2018 / 11:04 pm

vinod sharma

धार्मिक कथाओं

आंतेला (जयपुर)। ग्राम भाबरू स्थित टोडीवाले भैरूजी मंदिर में रविवार को वार्षिक मेला भरा। इस दौरान संगीतमय भजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर तालियों गडग़ड़ाहट और भैरूजी केे जयकारों से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर भैरूजी को तेल, सिंदूर का चोला अर्पित किया। दोपहर 12 बजे भक्तोंं ने पूजा-अर्चना कर लोक देवता को पकवान का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरण की।
READ NEWS : ऐसा क्या किया कांस्टेबल ने की रस्सियों से बांध दिया, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को हाईवे के पास फेंका, नहीं मिली वर्दी

इस मौके पर आसपास के गांव-ढाणियों की महिलाएं समुह में मंगलगीत गाते हुए आई और भैरूजी मंदिर में धोक लगा कर कष्ट निवारण और परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दौरान आयोजित भजनों में थानागाजी के गायक इन्द्राज लालवाड़ी और साथियों कलाकारों ने लोक देवता भैरूजी को खूब रिझाया और विभिन्न देवी-देवताओं की जीवन लीला पर आधारित प्रसंगों का वर्णन कर संगीतमय भजन सुनाए। इससे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
READ NEWS : नेशनल हाईवे 8 पर टकराए पांच वाहन, टैंकर से तेल बिखरने पर मचा हड़कम्प, हाईवे पर लगा जाम,फिसलते रहे दुपहिया वाहन चालक

इस बीच नृत्य कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए तथा दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में घूमर नृत्य कला का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। दर्शकों ने नृत्य कलाओं का जमकर लुत्फ उठाया। इधर मंदिर के विकास के लिए कई दानदाताओं एवं समाजसेवकों ने आगे आकर एक से एक बढ़ चढ़ कर नकद राशि भेंट की है।
READ NEWS : काश…हैलमेट होता तो बच जाती जान…मनोहरपुर में हुआ ऐसा कि दो बाइक के उड़े परखच्चे, दौड़ पड़े ग्रामीण, दो युवकों ने तोड़ा दम

सरपंच पिंकी गुप्ता, प्रदेश कांगेस कमेटी सचिव इन्द्राज गुर्जर, ढाणीगैसकान सरपंच भवानीशंकर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मामराज गोयल व पूर्व सरपंच पूरणमल जाट, सचिव सुभाष चंद समेत लुहाकना, सीतापुर, दोल्यापुर, लालाकाली आदि गांवों के अनेक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
 

Home / Bassi / लोक देवता भैरूजी को रिझाने के लिए कलाकारों ने जमकर लगाए ठुमके, दर्शकों की खूब बटोरी तालियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.