scriptबेटी की घोड़ी पर निकाली बिंदोरी, लोगों ने की पुष्प वर्षा | Bindori removed on daughter's mare, people showered flowers | Patrika News

बेटी की घोड़ी पर निकाली बिंदोरी, लोगों ने की पुष्प वर्षा

locationबस्सीPublished: Nov 18, 2019 03:39:08 pm

-शाहपुरा के धवली में अनूठी पहल करते हुए बेटी की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

बेटी की घोड़ी पर निकाली बिंदोरी, लोगों ने की पुष्प वर्षा

बेटी की घोड़ी पर निकाली बिंदोरी, लोगों ने की पुष्प वर्षा

शाहपुरा.
शाहपुरा तहसील के धवली गांव में पिता ने अपनी बेटी की घोडी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गांव के खटीकों के मोहल्ले में बीती को बेटी की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई।
जानकारी के अनुसार धवली निवासी प्रभातीलाल चौहान की पुत्री चेतना उर्फ आशा की शादी रेनवाल निवासी रामजीलाल दायमा के पुत्र मुकेश के साथ 19 नवंबर को होगी। बीती रात को परिजनों ने चेतना की बिंदोरी निकालने का निर्णय लिया। जिस पर सभी परिजनों व रिश्तेदारों ने सहमति जताई।
देर रात तक पूरे गांव में चेतना को घोड़ी पर बैठा कर बिंदोरी निकाली गई। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। बेटी व बेटे में किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। बिंदोरी गांव के अनेक लोग शामिल हुए। जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो