
सांभर झील रामसर साइट है। यहां सालाना सितम्बर से मार्च तक कई देशों से प्रवासी पक्षी आते हैं। इस बीच यहां देशभर से विभिन्न विशेषज्ञ, पक्षी प्रेेमी, इससे जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग निहारते हैं। दो वर्ष पहले यहां पक्षी त्रासदी भी हुई थी, उस वक्त उन्हें कैसे बचाया गया था। इसके बारे में कार्यक्रम में लाइव डेमो दिया जाएगा।
नामचीन पक्षी विशेषज्ञ करेंगे शिरकत....
इन दिनों यहां कई देशों के प्रवासी पक्षी ठिकाना बनाए हुए हैं। मेले में देशभर के नामचीन पक्षी विशेषज्ञ व इससे जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग शिरकत करेंगे। मेला स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यहां वन विभाग की ओर से बर्ड वॉचिंग पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे। जहां वन कर्मचारी, पक्षी विशेषज्ञ व स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक लोगों को झील में प्रवास कर रहे पक्षियों का दीदार कराएंगे।
इन दिनों यहां कई देशों के प्रवासी पक्षी ठिकाना बनाए हुए हैं। मेले में देशभर के नामचीन पक्षी विशेषज्ञ व इससे जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग शिरकत करेंगे। मेला स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यहां वन विभाग की ओर से बर्ड वॉचिंग पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे। जहां वन कर्मचारी, पक्षी विशेषज्ञ व स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक लोगों को झील में प्रवास कर रहे पक्षियों का दीदार कराएंगे।

सांभर पक्षी मेले के पोस्टर का विमोचन नरैना में दादू पीठाधीश्वर श्रीगोपाल दास महाराज ने किया। दादू पीठाधीश्वर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को देशी-विदेशी पक्षियों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। जिससे उनका ज्ञानवर्धन होगा। पक्षी मेले के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है और हजारों बच्चों ने पक्षी मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
ये करेंगे शिरकत....
पक्षी मेले में स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थी, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं भी शिरकत करेंगी। यहां वन एवं पर्यावरण विभाग, स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी, सांभर सॉल्ट, जयपुर जिला प्रशासन, सरस डेयरी, नगर पालिका सांभर व फुलेरा व स्थानीय पंचायत सहित नमक उत्पादक संघ के प्रतिनिधि और दादूपीठ के लोग शामिल होंगे।
पक्षी मेले में स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थी, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं भी शिरकत करेंगी। यहां वन एवं पर्यावरण विभाग, स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी, सांभर सॉल्ट, जयपुर जिला प्रशासन, सरस डेयरी, नगर पालिका सांभर व फुलेरा व स्थानीय पंचायत सहित नमक उत्पादक संघ के प्रतिनिधि और दादूपीठ के लोग शामिल होंगे।

पक्षी मेले में विधायक निर्मल कुमावत, कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह चौधरी, सांभर प्रधान सहदेव गुर्जर, फुलेरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल भाग लेंगे। मेले में कई स्कूल के छात्र-छात्राएं बर्ड वॉचिंग के लिए पहुंचेंगे।