राजस्थान चुनाव 2023: जातीय समीकरण में उलझा भाजपा-कांग्रेस का टिकट, नामांकन के दौर में भी चल रहा मंथन
बस्सीPublished: Nov 04, 2023 04:53:18 pm
दावेदारों व समर्थकों की बढ़ रही धड़कनें


राजस्थान चुनाव 2023: जातीय समीकरण में उलझा भाजपा-कांग्रेस का टिकट, नामांकन के दौर में भी चल रहा मंथन
जयपुर की शाहपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों में टिकट का बेसब्री से इंतजार है। शाहपुरा सीट पर जातीय समीकरण के चलते दोनों ही पार्टी टिकट वितरण करने में पशोपेश की स्थिति में है। दिनभर सोशल मीडिया पर चल रहे घटनाक्रम दावेदारों के समर्थक व कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ा रही है। भाजपा व कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट होल्ड पर रखने से बेसब्री से इंतजार हो रहा है। शाहपुरा विधानसभा सीट जयपुर जिले की हॉट सीट बन गई। यहां पर पहली बार दोनों ही पार्टियों द्वारा टिकट फाइनल करने में देरी की जा रही है।