रक्तदान से जरूरतमंद का बचा सकते हैं जीवन
शाहपुरा में रक्तदान शिविर में 385 युवाओं ने किया रक्तदान

शाहपुरा। कस्बे में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कस्बे की सामाजिक संस्था रणवीर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में समिति के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के युवाओं सहित कुल 385 लोगों ने रक्तदान दिया।
शिविर में आए शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव महावीर गुर्जर, कार्डियोलॉजिस्ट रामचंद्र शेरावत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने युवाओं की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए युवाओं को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है, लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही होता है। इसलिए समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
समिति महासचिव रोहिताश भडाना, नगर अध्यक्ष भानुप्रकाश पलसानिया व ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश देवंदा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समिति सचिव अरुण सैनी व विक्रम कसाणा ने बताया कि शिविर में रामपाल ब्लड बैंक जयपुर व गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।
समिति इकाई अध्यक्ष बिरजु देवंदा व गौरव पंजाबी ने बताया कि शिविर में 385 युनिट रक्त दान किया। जिसमें 65 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
इस मौके पार्षद रामावतार गुर्जर, पार्षद विपिन बिहारी सैनी, शंकरलाल सैनी, धर्मपाल यादव, तरूण गुर्जर, इंद्राज मारवाल, सुनिल शर्मा विशाल धेधड़, रामचंद्र चेची, रोहिताश रूंडला, महेन्द्र बड़बड़वाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज