scriptसडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मित्रों की याद में आयोजित किया रक्तदान शिविर, ताकि अन्य को मिल सके नया जीवन | Blood donation camp organized in memory of friends who lost their live | Patrika News

सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मित्रों की याद में आयोजित किया रक्तदान शिविर, ताकि अन्य को मिल सके नया जीवन

locationबस्सीPublished: Sep 05, 2020 09:31:32 pm

Submitted by:

Satya

शाहपुरा के युवाओं ने दोस्ती की नई मिशाल पेश की, शिविर में 448 युवाओं ने किया रक्तदान

सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मित्रों की याद में आयोजित किया रक्तदान शिविर, ताकि अन्य को मिल सके नया जीवन

सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मित्रों की याद में आयोजित किया रक्तदान शिविर, ताकि अन्य को मिल सके नया जीवन


शाहपुरा। भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन शाहपुरा में युवाओं ने भी मित्रता की नई मिशाल पेश की है। कस्बे युवाओं ने कुछ साल पहले सडक़ हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मित्रों की याद में लगातार दूसरी बार शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित कर दोस्ती की मिशाल कायम की।
शिविर के आयोजक कस्बा निवासी मुकेश ढबास, महावीर चौधरी, विक्रम कसाणा, महेन्द्र बड़सरा, बबलेश चौधरी, मुकेश पलसानिया पटवारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल ने बताया कि उनके दो दोस्त दीपक पलसानिया व राकेश बराला की सडक़ दुर्घटना में और एक दोस्त सुरेन्द्र पलसानिया की अटैक से मौत हो गई थी। सडक़ हादसे के दौरान अधिक रक्त बहने से दोनों मित्रों की मौत के बाद उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया, ताकि जरूरतमंंदों को नया जीवन मिल सके।

शाहपुरा के त्रिवेणी रोड स्थित ब्रदर्स क्लब में आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में विभिन्न ब्लड बैंक की 3 टीमों ने करीब 448 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, भाजयुमो नेता देवायुष सिंह, आरयू के पूर्व महासचिव महावीर गुर्जर, पीसीसी के पूर्व सदस्य अनिल चौपड़ा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामावतार गुर्जर व पूर्व पार्षद विपिन बिहारी सैनी ने बतौर अथिति शिरकत की। इस दौरान आयोजको की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांधकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यक है। मित्रों की याद में रक्तदान करना बहुत ही सराहनीय है। जिससे कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है। विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। भाजपा नेता देवायुष सिंह ने कहा कि कई बार रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल दम तोड़ देते है। ऐसे शिविरों के माध्यम से एकत्रित रक्त उनके काम आ सकता है।
पूर्व पीसीसी सदस्य अनिल चौपड़ा ने कहा कि लोगों को रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर स्वस्थ रहता है। आरयू के पूर्व महासचिव महावीर गुर्जर व पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामावतार गुर्जर ने भी जागरूक किया। इस दौरान पूर्व पार्षद विपिन बिहारी सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल निठारवाल, दीपक यादव, राहुल महला समेत अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में धर्मेंद्र पलसानिया, सौरभ नटवाडिय़ा, सांवर मल गुर्जर समेत कई युवा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो