scriptरक्तदाताओं को मिले हेलमेट | Blood donors get helmets | Patrika News

रक्तदाताओं को मिले हेलमेट

locationबस्सीPublished: Dec 07, 2020 12:46:12 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

युवाओं ने उत्साह से लिया रक्तदान शिविर में भाग, पिण्डोलाई व नांगललाड़ी में १७० यूनिट रक्त एकत्र

रक्तदाताओं को मिले हेलमेट

रक्तदाताओं को मिले हेलमेट

कालवाड़। क्षेत्र के पिण्डोलाई व नांगललाड़ी गांव में रविवार को आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर मुसीबत में पड़ी किसी की जिन्दगी बचाने का संकल्प लिया।
पिण्डोलाई के चौधरी पिंकसिटी स्कूल में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि रक्तदान पुनित कार्य है। इसलिए समय-समय पर शिविरों के आयोजन में रक्तदान करना चाहिए। आयोजन समिति के केशर नैण, रामेश्वर मांवलिया, सबरामपुरा पंचायत सरपंच हनुमान सहाय मीणा, शंकर मांवलिया, बजरंग सिंह शेखावत आदि मौजूद थे। रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया और शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
120 यूनिट रक्त एकत्र
नांगललाड़ी गांव में मुरलीचंद शर्मा द्वारा आयोजित शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। सरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह फौजदार, झोटवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जीतू ढाका, वरिष्ठ नेता रामकरण रुण्डला, कमलेश कूड़ी, मुरली आदि उपस्थित अतिथियों ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। नांगललाडी के इस शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
युवाओं ने किया 82 यूनिट रक्तदान
स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल भैंसावा, नेहरु युवा केन्द्र जयपुर व बंसल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कस्बे के निजी स्कूल परिसर में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सांभरलेक ब्लाक के नेशनल यूथ वॉलिंटेयर कार्यक्रम संयोजक रामप्रयाद स्वामी ने बताया कि रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए समाजसेवी बीएल यादव, अर्जुन कुमावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुनलाल गढ़वाल, रामस्वरुप यादव, आसनदास, मनीष तोतला, रणजीत मेहता, अशोक यादव, दीपक जटवाल, मदनलाल कस्वां, हंसराज चौधरी, छगन मेहता आदि ने हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बाबा साहेब को महानिर्माण दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो