scriptब्रांडेड रैपर लगा, नकली घी बनाते पकड़ाए | Branded wrapper, caught making fake ghee | Patrika News

ब्रांडेड रैपर लगा, नकली घी बनाते पकड़ाए

locationबस्सीPublished: Oct 20, 2020 08:35:27 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पुलिस रिमांड के बाद गिरफ्तार दो आरोपियों न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेद दिया

ब्रांडेड रैपर लगा, नकली घी बनाते पकड़ाए

ब्रांडेड रैपर लगा, नकली घी बनाते पकड़ाए

बस्सी। कस्बा स्थित बारागांव मौहल्ले में ब्रांडेड रैपर लगा नकली घी बनाने के मामले में गिरफ्तार दो जनों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को पुलिस ने ब्रांडेड रैपर लगा नकली घी बनाने के मामले में बारागांव मौहल्ला निवासी आरोपी रामअवतार गुप्ता उर्फ रामअवतार चौधरी पुत्र राम नारायण और पंकज पुत्र प्रकाश खंडेलवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया था। 16 अक्टूबर को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से न्यायालय ने उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था।
जुआं खेलते चार गिरफ्तार
थाना पुलिस ने सोमवार को ताशपत्ती से जुआं खेलते चार जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताशपत्ती व नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया सूचना मिली थी कि कस्बे में सांभरिया रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के पास कुछ लोग ताशपत्ती से जुआं खेल रहे हैं।
1190 रुपए व ताशपत्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवदासपुरा निवासी राकेश कुमार पुत्र भूरीलाल मीणा, ढोला की बाडया, बस्सी निवासी कमलेश कुमार पुत्र राम फूल माली, देड गांव निवासी ग्यारसीलाल पुत्र नेहरूराम मीणा, ग्राम ठिकरिया नांगल राजावतान जिला दौसा निवासी रामशरण पुत्र केसरा जाट को गिरफ्तार उनके कब्जे से 1190 रुपए व ताशपत्ती बरामद की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो