नशे के लिए रुपए नहीं देने पर बेटा माता पिता से करता था मारपीट, गांव में करता था चोरी, भाई ने कर दी हत्या
बस्सीPublished: Sep 08, 2023 10:03:46 pm
शिवदासपुरा थाने का मामला: हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश


नशे के लिए रुपए नहीं देने पर बेटा माता पिता से करता था मारपीट, गांव में करता था चोरी, भाई ने कर दी हत्या
जयपुर। जयपुर जिले के शिवदासपुरा थाना इलाके में सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सहित 2 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके छोटे भाई की नशे की लत से परेशान होकर दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। थानाप्रभारी दौलतराम ने बताया कि 26 अगस्त को गोपीरामपुरा बरखेड़ा मार्ग पर निमोडिया निवासी कृष्ण मोहन उर्फ गणेश का शव मिला था। पुलिस ने संदेह होने पर मृतक के बड़े भाई हनुमान से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि मृतक स्मैक का आदी था और कोई काम धंधा नहीं करता था। पैसे नहीं देने पर वृद्ध माता पिता से मारपीट करता था। कई बार गांव में चोरी भी करता था।