बहन बनी रक्षक: भाई को बचाने पानी में कूदी बहन, भाई को बचाया खुद डूबी
बस्सीPublished: Jul 22, 2023 12:06:50 am
छोटे भाइयों के साथ खेलते समय हादसा


बहन बनी रक्षक: भाई को बचाने पानी में कूदी बहन, भाई को बचाया खुद डूबी
जयपुर। शिवदासपुरा थाने इलाके में शुक्रवार दोपहर गुरुशिखर अपार्टमेंट के पास बने गंदे पानी के गड्ढे में 16 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। शिवदासपुरा थानाप्रभारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि यहां डेरे में परिजनों के साथ रहने वाली प्रियंका बावरिया (16) छोटे भाइयों के साथ अपार्टमेंट के पास खेल रही थी। इस दौरान छोटा भाई पानी के गड्ढे के पास चला गया। यह देख प्रियंका बचाने के लिए पानी में उतर गई। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और डूब गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।