पुलिस थाने में फोन कर बोला...मैंने भाई की हथियार से गर्दन काट दी, पुलिस के इंतजार में बैठा रहा आरोपी
बस्सीPublished: Sep 10, 2023 05:04:54 pm
जाहोता में वारदात के बाद आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाने में फोन कर बोला...मैंने भाई की हथियार से गर्दन काट दी, पुलिस के इंतजार में बैठा रहा आरोपी
जयपुर। जाहोता में मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर दुकानों के पीछे भोमियाजी मंदिर में शनिवार सुबह 10 बजे रंजिश के चलते एक जने ने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करते हुए छुरा से गर्दन काट दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि चौमूं पुलिस थाने में फोन कर बोला कि मैंने भाई की हथियार से गर्दन काट दी है। इस घटना से आसपास के व्यापारियों में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घायल को तुरंत निजी वाहन से परिजनों व अन्य लोगों ने चौमूं के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसी दौरान एएसआई क्रोस्ता मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मौके से वारदात में प्रयुक्त किए गए छुरा को भी बरामद किया। बाद में आरोपी को पुलिस थाने लेकर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल से भी चिकित्सालय में जाकर उसके बयान लिए।