scriptकेंद्र ने रोका सीआईआरएफ का हिस्सा : इंद्राज गुर्जर | Center stopped part of CIRF: Indraj Gurjar | Patrika News

केंद्र ने रोका सीआईआरएफ का हिस्सा : इंद्राज गुर्जर

locationबस्सीPublished: Feb 13, 2021 07:11:55 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोविड के समय अच्छा प्रबंधन हुआ


केंद्र सरकार पिछले दस साल से रोक कर बैठी है
केंद्र सरकार राजस्थान का पैसा काट रहा है
विराटनगर के विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने कहा कोविड के समय अच्छा प्रबंधन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका सराहना की। मेरी विधानसभा की बात करूं तो दो साल पहले हालात खराब थे लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है। केंद्र सरकार पिछले दस साल से केंद्र ने रोका सीआईआरएफ का हिस्सा रोक कर बैठी है। ७२३ करोड़ रुपए छह माह अलॉट किए। राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा लेकिन केंद्र सरकार ने उसे होल्ड कर दिया। हमारे सांसदों को इस संबंध में बात करनी है। हमारे सासंद हैं राज्यवर्धन। उनके पास कोई जवाब नहीं है। केंद्र सरकार राजस्थान का पैसा काट रहा है पक्ष और विपक्ष दोनों को बात करनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो हमारी सरकार ने चिकित्सकों की भर्ती की। आज कोई सीट खाली नहीं है। आप लोग महंगाई की बात करते हैं। केंद्र में जब मनमोहन सरकार थी तब डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते थे तब विरोध होता था आज भी यही हो रहा लेकिन कोई बात नहीं करता। रीट की भर्ती खोल कर सरकार ने युवाओं को तोहफा दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो