100 गरीब परिवारों को वितरण होगा सिरेमिक फिल्टर
प्रशिक्षण शिविर में फ्लोराइड पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए उठाया कदम

दूदू। प्रयास केन्द्र हरसौली अपनी संसाधन एजेंसी वॉटर हार्वेस्ट यूके. के आर्थिक सहयोग से एवं कंट्री डाइरेक्टर ओपी शर्मा के मार्ग दर्शन में ग्राम डोगरा, डोगरी, रेटा, रेटी एवं रोशनपुरा के 100 गरीब परिवारों को जी सिरेमिक फिल्टर वितरण करेगा।
जिसका मुख्य उद्देश्य फ्लोराइड पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना है। यह फिल्टर आइआइटी जोधपुर द्वारा प्रमाणित एवं नेशनल टेस्ट हाऊस द्वारा टेस्ट किया गया फिल्टर है।
प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फिल्टर की विशेषता है कि यह बिना बिजली के संचालित है। इसके रखरखाव उपयोग के उद्देश्य से इन 5 गांवों की जल सखिया, जल मित्र व पानी पंचायत सदस्यों का शनिवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार ने संभागीयों को प्रशिक्षण दिया। संचालन वॉटर हार्वेस्ट इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी सोमेन्द्र शर्मा ने किया। पांच गांवों के 50 संभागियों ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान संस्था निदेशक बंशी बैरवा, कम्यूनिटी मोबाइलजर सीताराम जाजोरिया व लेखाकर विनोद कुमार भी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज