हर क्षेत्र में चुनौतियां, जुनून की लौ को रखें ऊंचा : जॉनी अर्नेस्ट
बस्सीPublished: Jan 08, 2023 09:54:33 pm
डीजे जॉनी अर्नेस्ट (Johnnie Ernest) का पहला ट्रैक, वैन ईडीएम हाउस नेटवर्क नामक अंतरराष्ट्रीय लेबल ने जारी किया था। अब डीजे जॉनी अर्नेस्ट ने एक्सक्यूज़ एक्स लव नवंटिटी सहित कई ट्रैक जारी किए हैं.


हर क्षेत्र में चुनौतियां, जुनून की लौ को रखें ऊंचा : जॉनी अर्नेस्ट
जयपुर। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में डीजे और संगीत निर्माता उभर रहे हैं। डीजे जॉनी अर्नेस्ट (Johnnie Ernest) ने इंजीनियरिंग के बाद डीजे क्षेत्र में जगह बनाई। उन्हें कई बाधाओं को पार करना पड़ा। वे कहते हैं कि सब छोटे शो से शुरू हुआ। एक उभरते हुए कलाकार को नाम बनाने की प्रक्रिया में कई कठिनाइयों को पार करना पड़ता है।