राजस्थान में यहां जब JCB से मिलाया 242 क्विंटल चूरमा, 6 क्विंटल काजू बादाम किशमिश डाले
बस्सीPublished: Sep 07, 2022 10:42:55 am
बात भैरू बाबा के लक्खी मेले की है जब JCB से मिलाया था 242 क्विंटल चूरमा


राजस्थान में यहां JCB से मिलाया 242 क्विंटल चूरमा, 6 क्विंटल काजू बादाम किशमिश डाले
नारेहड़ा(जयपुर). जयपुर जिले के कोटपूतली के ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाडी पर स्थित भैंरूजी मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ था । भैंरू बाबा के मेले व वार्षिकोत्सव में जनप्रतिनिधि, व्यापारी व भामाशाह ने भाग लिया था । लक्खी मेले को लेकर ग्रामीण जनसहयोग से एकजुट होकर तैयारियों में लगे लगे हुए थे। प्रसादी के लिए बने 242 क्विंटल चूरमे को थ्रेसर की सहायता से पीसकर व जेसीबी से मिलाकर तैयार कर चूरमे को 6 ट्रालियों भरकर में रखा गया ।