गाजियाबाद फैक्ट्री से ला रहा था माल....
सरूण्ड थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कंटेनर मालिक हिमांशु खन्ना निवासी गाजियाबाद ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गाजियाबाद में जयपुर रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उसकी कम्पनी का कंटेनर चालक कमल किशोर गाजियाबाद फैक्ट्री से नामी कम्पनी की सिगरेट के 332 कर्टन कंटेनर में भरकर 15 फरवरी की शाम को जयपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में राजमार्ग पर पाथरेडी पुलिया के पास रात को एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने कंटेनर को ओवरटेक कर उसे रुकवाया। कंटेनर के चालक से कहा कि उसने उनके वाहन को टक्कर मारी है। बदमाशों ने कंटेनर चालक को सीट से नीचे उताकर उसके साथ मारपीट की और हाथ बांध व आंखों पर पट्टी लगाकर गाड़ी में डालकर ले गए।
सरूण्ड थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कंटेनर मालिक हिमांशु खन्ना निवासी गाजियाबाद ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गाजियाबाद में जयपुर रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उसकी कम्पनी का कंटेनर चालक कमल किशोर गाजियाबाद फैक्ट्री से नामी कम्पनी की सिगरेट के 332 कर्टन कंटेनर में भरकर 15 फरवरी की शाम को जयपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में राजमार्ग पर पाथरेडी पुलिया के पास रात को एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने कंटेनर को ओवरटेक कर उसे रुकवाया। कंटेनर के चालक से कहा कि उसने उनके वाहन को टक्कर मारी है। बदमाशों ने कंटेनर चालक को सीट से नीचे उताकर उसके साथ मारपीट की और हाथ बांध व आंखों पर पट्टी लगाकर गाड़ी में डालकर ले गए।
चालक को खेत में पटका....
मौके पर चालक से मारपीट कर उसे बंधक बनाकर बदमाशों ने उसे दो घण्टे तक घुमाया और उसे राजमार्ग पर अलवर तिराहे के पास खेत में पटक गए। बदमाश सिगरेटों के कर्टन से भरा कंटेनर अपने साथ ले गए। कंटेनर चालक ने बताया कि उसने जैसे-तैसे अपने आप को बंधन मुक्त कर हाइवे पर आकर किसी के फोन से मालिक को फोन किया। मालिक ने शाहपुरा अपने किसी जानकार को फोन किया। उसने थाने में लूट के बारे में सूचना दी।
मौके पर चालक से मारपीट कर उसे बंधक बनाकर बदमाशों ने उसे दो घण्टे तक घुमाया और उसे राजमार्ग पर अलवर तिराहे के पास खेत में पटक गए। बदमाश सिगरेटों के कर्टन से भरा कंटेनर अपने साथ ले गए। कंटेनर चालक ने बताया कि उसने जैसे-तैसे अपने आप को बंधन मुक्त कर हाइवे पर आकर किसी के फोन से मालिक को फोन किया। मालिक ने शाहपुरा अपने किसी जानकार को फोन किया। उसने थाने में लूट के बारे में सूचना दी।
जीपीएस लगा था तो खाली कर गए कंटेनर....
कंटेनर में लगे जीपीएस की सहायता से पुलिस पावटा के पास पेट्रोल पंप के पास लोकेशन आने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कटेनर खड़ा था, लेकिन सिगरेट से भरे 332 कर्टन गायब थे। प्रागपुरा पुलिस ने खाली कंटेनर बरामद कर थाने में खड़ा करवाया है।
कंटेनर में लगे जीपीएस की सहायता से पुलिस पावटा के पास पेट्रोल पंप के पास लोकेशन आने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कटेनर खड़ा था, लेकिन सिगरेट से भरे 332 कर्टन गायब थे। प्रागपुरा पुलिस ने खाली कंटेनर बरामद कर थाने में खड़ा करवाया है।
POLICE सीसीटीवी खंगाल रही....
सरूण्ड थाने में मामला दर्ज होने व घटनास्थल प्रागपुरा थाने के नजदीक होने से मामले की जांच प्रागपुरा थाना प्रभारी हवासिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने अलग से टीम गठित कर राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लुटेरों की तलाश शुरू की है। लेकिन अभी इनका कोई सुराग नहीं लगा है।
सरूण्ड थाने में मामला दर्ज होने व घटनास्थल प्रागपुरा थाने के नजदीक होने से मामले की जांच प्रागपुरा थाना प्रभारी हवासिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने अलग से टीम गठित कर राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लुटेरों की तलाश शुरू की है। लेकिन अभी इनका कोई सुराग नहीं लगा है।