scriptRelief to farmers – किसानों के साथ आम उपभोक्ता को मिलेगी राहत | Common consumer will get relief with farmers | Patrika News

Relief to farmers – किसानों के साथ आम उपभोक्ता को मिलेगी राहत

locationबस्सीPublished: Oct 29, 2020 11:19:38 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

कस्बे के कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार को बस्सी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय व गोदाम का शिलान्यास

Relief to farmers - किसानों के साथ आम उपभोक्ता को मिलेगी राहत

Relief to farmers – किसानों के साथ आम उपभोक्ता को मिलेगी राहत

बस्सी। अभी समिति का कार्यालय किराये के भवन में चल रहा है। अब कृषि उपज मंडी के सामने तुंगा रोड पर समिति की खुद की पंजीकृत जमीन पर अपना कार्यालय भवन बनेगा। इससे आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को राहत मिलेगी।
यह बात सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार व क्रय-विक्रय समिति बस्सी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश मीना ने कही। कस्बे के कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार को बस्सी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय व गोदाम का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। इसमें भवन का भूमि पूजन कर नींव रखी गई। समिति कार्यालय और गोदाम की पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण मीणा रहे। सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार व क्रय-विक्रय समिति बस्सी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश मीना ने कहा कि भवन तैयार होने के बाद यहां सुपरमार्केट बनाया जाएगा, जिसमें किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी।
पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया
कार्यक्रम में मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल सुसावत ने किया। साथ ही उपस्थित सरपंचों एवं सहकारी समितियों के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह बराला, बस्सी सहकारी समिति अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी हरमुखराय शर्मा, पूर्व पार्षद बेनीप्रसाद कटारिया, रसद निरीक्षक कल्याण सहाय करोल, विनोद गंगवाल, गंगा सहाय बालोत, नंदसिंह, शशिकांत शर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।
मिले राहत राशि के चैक
कार्यक्रम में राजीव गांधी कृषक बीमा योजना के तहत कृषि उपज मंडी द्वारा कानड़वास निवासी एक महिला की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होने पर उसके पति गंगाराम को 2 लाख रुपए का चैक, रामसिंहपुरा निवासी बाबूड़ी देवी के कुट्टी काटने की मशीन में पंजा कटने पर उसे 25 हजार रुपए का चैक, अंगुली कटने पर बस्सी निवासी दिनेश सैनी और लादुराम शर्मा को 5-५ हजार रुपए का चैक सौंपा गया। इस अवसर पर ईओ कल्याण सहाय करोल, क्रय विक्रय सहकारी समिति के शशिकांत शर्मा, लालाराम मीणा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो