scriptcorona effect : दूल्हों का lockdown ने इंतजार किया लम्बा, कई शादियां स्थगित | corona effect : marriages postponed due to lockdown | Patrika News

corona effect : दूल्हों का lockdown ने इंतजार किया लम्बा, कई शादियां स्थगित

locationबस्सीPublished: Apr 06, 2020 04:54:12 pm

Submitted by:

vinod sharma

लॉकडाउन : कोरोना वायरस की वजह से शादियां स्थगित

corona effect : दूल्हों का lockdown ने इंतजार किया लम्बा, कई शादियां स्थगित

corona effect : दूल्हों का lockdown ने इंतजार किया लम्बा, कई शादियां स्थगित

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन ने शहनाइयों की धुन बजने व घोड़ी पर चढऩे को बेताब दूल्हों का इंतजार अब लम्बा कर दिया है। लॉकडाउन के चलते मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजकों को विभिन्न मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कईयों के शादी कार्ड छपे हुए रह गए तो कईयों के कपड़े, गहने, हलवाई टेंट, बारात की बसें समेत सभी तरह की तैयारियां धरी रह गई। यहां बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, शाहपुरा, कोटपूतली, पावटा व विराटनगर के महज कस्बों में मार्च के आखिरी व अप्रेल माह में कई दर्जन से अधिक शादियां स्थगित हो गई। जबकि इनकी मैरिज गार्डन व होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखकर अब मई माह में होने वाले शादी-ब्याह के आयोजन को लेकर भी संशय हो गया है।
आयोजनों की बुकिंग निरस्त….
शादियां स्थगित होने मैरिज गार्डन व होटल संचालकों की ओर से कई लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। 26 अप्रेल को अक्षय तृतीया का अबूझ सावा होने से कई विवाह सम्मेलन होने थे, लेकिन वह भी स्थगित कर दिए गए है। मैरिज गार्डन व होटल संचालकों ने बताया कि प्रदेश में हालात सामान्य होने तक एडवांस बुकिंग करना भी बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि मई माह में कई सावे होने थे, लेकिन इस माह को लेकर भी संशय पैदा हो गया है। वहीं अप्रेल व मई माह में होने वाले आयोजनों की बुकिंग भी लोगों ने निरस्त करा ली है।
मई में यह थे मूहुर्त…..
जानकारों के अनुसार मई में 1, 2, 4, 5, 6, 10, 13, 17, 18, 19, 20 व 29 तारीख का विवाह योग मुहूर्त बताया। इन तिथियों पर अब संशय का संकट आ गया।
आगामी सावे की तिथि निकलवा रहे लोग
आगामी तिथियां पूछनी शुरू…..
ब्याह निरस्त होने के बाद अब पंडितों से आगामी तिथियां पूछनी शुरू कर दी है। कईयों ने तो अब अगले साल में सावे निकलवा शुरू कर दिया है। इससे सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को आ गई, जो इन्हीं के भरोसे परिवार पाल रहे थे।
डीजे व बैण्ड बाजे वालों के सामने आर्थिक संकट…
शादी समारोह स्थगित होने से डीजे व बैण्ड बाजे वालों पर भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया। शादी समारोह में डीजे व बैण्डबाजा वाले लोग इन्हें से परिवार का गुजारा करते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो