scriptग्रामीण इलाके में रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अन्य कार्मिक भी आए पॉजिटिव | Corona infection increasing in rural areas | Patrika News

ग्रामीण इलाके में रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अन्य कार्मिक भी आए पॉजिटिव

locationबस्सीPublished: Sep 19, 2020 09:09:39 pm

Submitted by:

Satya

यहां एक ही दिन में 17 जने पॉजिटिव मिले
 

ग्रामीण इलाके में रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अन्य कार्मिक भी आए पॉजिटिव

ग्रामीण इलाके में रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, पुलिसकर्मी, चिकित्सक व अन्य कार्मिक भी आए पॉजिटिव

शाहपुरा। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रफ्तार से फैल रहा है। शाहपुरा व विराटनगर ब्लॉक में शनिवार को 17 जने कोरोना पॉजिटिव आए हैं। क्षेत्र में चिकित्सक, पुलिसकर्मी सहित अन्य विभागों के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए।

शाहपुरा क्षेत्र में अमरसर पुलिस थाने का एक कांस्टेबल व धवली गांव में दो परिवारों के 7 जने सहित ब्लॉक में 12 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शाहपुरा निवासी दो चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनकी बाहर डयूटी है और अभी वहीं है। बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा कस्बे के वॉर्ड संख्या 14 न्यू कॉलोनी में 45 वर्षीय महिला व वॉर्ड 17 में 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। दोनों पॉजिटिव को चिकित्सा टीम ने होम आईसोलेशन में रखा है।
इसके अलावा अमरसर पुलिस थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे पुलिस थाने में हडक़म्प मचा हुआ है। उसका अमरसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा टीम ने कांस्टेबल को होम आइसोलेशन किया है।
धवली में दो परिवारों में जने कोरोना पॉजिटिव
शाहपुरा के धवली गांव में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। गांव में दो परिवारों में 7 जने कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिससे गांव में डर बना हुआ है। राडावास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. विकास यादव व धवली की चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची व सभी मरीजों को दवाई देकर होम आईसोलेशन किया है।

दो चिकित्सक भी संक्रमण की चपेट में
शाहपुरा ब्लॉक क्षेत्र के निवासी बाहर डयूटी दे रहे दो चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ग्राम हनुतिया निवासी रेजीडेंट चिकित्सक की आरयूएचएस अस्पताल जयपुर में डयूटी है। चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि वह अभी जयपुर में है। इसके अलावा जगतपुरा निवासी टोंक जिले में कार्यरत रेजीडेंट चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। वह भी टोंक में है।
विराटनगर के सरकारी कार्यालयों के 5 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़म्प
विराटनगर। कस्बे के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत 5 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव मिले है। सरकारी कार्यालयों में लगातार पॉजिटिव केस बढने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीसीएमओ डॉ.सुनील कुमार सिवोदिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने पिछले दिनों पुलिस थाने व न्यायालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के कार्मिकों के सैंपल लिए थे। सैंपलों की जांच में पुलिस थाना, न्यायालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में 5 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव मिले है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो