scriptLockdown Corona कोरोना से जंग : तीन माह से नहीं आए घर | Corona to war: Home not coming for three months | Patrika News

Lockdown Corona कोरोना से जंग : तीन माह से नहीं आए घर

locationबस्सीPublished: Apr 08, 2020 09:36:18 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रामकुंवार दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में कर रहे मरीजों की दिन-रात सेवा, पत्नी चिकित्सा सेवाओं के साथ निभा रही मां का फर्ज

Lockdown Corona कोरोना से जंग : तीन माह से नहीं आए घर

Lockdown Corona कोरोना से जंग : तीन माह से नहीं आए घर

चन्दवाजी। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने में जुटे कर्मवीर महीनों अपने परिजनों से मिल नहीं पा रहे। भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर इस महामारी से लडऩे पर किसी रणभूमि में सैनिकों के सम्मान अपना दायित्व निभा रहे हैं। ऐसे कर्मवीर कस्बे के समीप स्थित ग्राम भुरानपुरा जाटान के चिकित्साकर्मी रामकुंवार जीतरवाल भी दिल्ली स्थित AIIMS Hospital एम्स हॉस्पिटल में दिन रात कोरोना महामारी को लेकर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।
चिकित्सकीय फर्ज को नमन
रामकुंवार ने बताया कि पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर देश विदेश से आए भारतीयों की स्क्रीनिंग की ओर अब हॉस्पिटल में सेवा दे रहे हैं । लगातार तीन माह से अधिक समय से बाहर रहने पर परिजन चिंतित जरूर हैं, लेकिन वह भी चिकित्सकीय फर्ज को नमन करते हुए हौसला बढ़ा रहे हैं।
पत्नी के पास दोहरी जिम्मेदारी
जीतरवाल की पत्नी भी पीएचसी चंदवाजी में नर्सिंगकर्मी हैं। दोनों पति-पत्नी अपने घर परिवार को छोड़कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वहीं जीतरवाल की पत्नी चिकित्सा सेवा के साथ अपने तीन माह के बच्चे का सुरक्षा के साथ पालन-पोषण कर रही है। रवीना ने बताया कि वह पीएचसी से लौटकर नहाने के बाद खुद को सेनेटाइज कर बच्चे को दूध पिलाती है। उसने बताया कि दिन में सास बच्चे को संभालती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो