scriptशाहपुरा ब्लॉक में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दूसरे दिन भी 20 जने कोरोना पॉजिटिव अए | corona virus effect | Patrika News

शाहपुरा ब्लॉक में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दूसरे दिन भी 20 जने कोरोना पॉजिटिव अए

locationबस्सीPublished: Oct 15, 2020 10:03:03 pm

Submitted by:

Satya

शाहपुरा ब्लॉक में दो दिन में 40 जने कोरोना संक्रमित, इलाके में मचा हडक़म्प

शाहपुरा ब्लॉक में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दूसरे दिन भी 20 जने कोरोना पॉजिटिव अए

शाहपुरा ब्लॉक में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दूसरे दिन भी 20 जने कोरोना पॉजिटिव अए


शाहपुरा। शाहपुरा ब्लॉक में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ब्लॉक में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट हुआ है। दूसरे दिन गुरुवार को भी शाहपुरा कस्बा सहित ब्लॉक में 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इससे एक दिन पहले बुधवार को को भी ब्लॉक में 20 जने कोरोना पॉजिटिव आए थे। दो दिन में ४० जने कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में हडक़म्प मचा हुआ है।
इनमें शाहपुरा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक दम्पति, अमरसर सीएचसी में दो कर्मचारी एवं साईवाड़ पीएचसी में स्वीपर भी कोरोना पॉजिटिव है। सबसे अधिक अमरसर में 10 जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा के निजी अस्पताल में चिकित्सक दम्पति कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा ब्लॉक के अमरसर में 32 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय महिला सहित १० जने कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अमरसर सीएचसी में 34 वर्षीय नर्सिंगकर्मी और 55 वर्षीय लिपिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। ग्राम करीरी में 79 वर्षीय व्यक्ति, मनेाहरपुर क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक व 42 वर्षीय व्यक्ति, साईवाड़ की पीएचसी में 57 वर्षीय स्वीपर, ग्राम बिदारा में 42 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम देवीपुरा में 55 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक, ग्राम अमरपुरा में 32 वर्षीय महिला व 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

मौसम परिवर्तन के साथ पंचायत चुनाव का असर भी
ब्लॉक में पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमित कम आने लगे थे। अब फिर से कोरोना पॉजिटिव की संख्या रफ्तार से बढ़ गई है। गुरुवार को मिले 20 में से अधिकांश पॉजिटिव ग्रामीण इलाके से है। ऐसे में पंचायत राज चुनाव के दौरान मास्क नहीं लगाना और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करना भी एक कारण माना जा रहा है। इसके अलावा मौसम परिवर्तन का भी असर है। इलाके में लगातार संक्रमण फैलने के बावजूद लोग सरकारी गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे। जिससे सकंमण फैलता जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो