रामगंज जयपुर से लौटे कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
क्षेत्रवासियों ने फूल बरसाए

शाहपुरा/राड़ावास।
कोरोना के हॉट स्पॉट जयपुर के रामगंज में ड्यूटी देकर वापस लौटे चिकित्साकर्मी सहित अन्य कोरोना कर्मवीरों का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोरोना कर्मवीरों पर फूल बरसाए। कोरोना से जंग लडऩे में अपना फर्ज निभा रहे कर्मवीरों के राड़ावास कस्बे के बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर पूर्व प्रधान उर्मिला शर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्प भेंट कर सम्मान किया।
इस मौके पर उनको छत्ते भी वितरित किए। जयपुर रामगंज से लौटे लैब टेक्नीशियन दीपक शर्मा व यहां क्षेत्र में नियुक्त पीएचसी के डॉ. विकास यादव, डॉ. अजय फुलवरिया, फूलचंद डोडवाडिया, नायब तहसीलदार हरिचंद रेगर, थाना प्रभारी सुरेश रोलन, एएसआई सुनील मीणा, हैड कांस्टेबल रामनिवास मीणा, होमगार्ड के हरिप्रसाद यादव, एनसीसी कैडेट गौतम मीणा, अमित सैनी, श्रीराम कुलदीप, पटवारी बोदी लाल को छत्ते व गुलाब के पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कर्नल हनुमान सिंह, शाहपुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत , उपसरपंच सुरेश मीणा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पप्पू बराला, जगदीश व्यास, रामपाल यादव, दुर्गा प्रसाद बुनकर, कैलाश डोडवाडिया, साधना शर्मा, प्रभु निठारवाल, राजू टेलर, नागर मल अग्रवाल, लोकेश चौधरी, सुभाष मिश्रा, ओम प्रकाश स्वामी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले योद्धाओं का किया अभिनंदन
अमरसर कस्बे में सर्वजन सहयोग समिति के संयोजक दयाशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर कार्य कर रहे योद्धाओं का साफा व माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान महेश सैनी, सलीम मंसूरी, समीर खान, छोटू सैनी, कृष्ण सैनी की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉ सुब्रत अग्रवाल सहित चिकित्साकर्मियों, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी व कोविड-19 में सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।
इसी प्रकार बिलांदरपुर कस्बे में उदय फाउंडेशन व टीम मनीष यादव के सदस्यों द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार मीणा, कविता कुमावत, सीमा शर्मा का बजरंग लाल मीणा, इब्राहिम कान, सुजान, जटाशंकर यादव, मक्खन कुलदीप, अशोक प्रजापत सहित कई लोगों ने पुष्प भेंट कर सम्मान किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज