script24 सेंकड में हत्या की वारदात खुली..आरोपी दुकान पर आए, व्यापारी पर रिवाल्वर से फायर किया और हत्या करके 24 सेंकड में फरार हो गए | crime in jaipur rural area | Patrika News

24 सेंकड में हत्या की वारदात खुली..आरोपी दुकान पर आए, व्यापारी पर रिवाल्वर से फायर किया और हत्या करके 24 सेंकड में फरार हो गए

locationबस्सीPublished: Nov 12, 2019 08:46:04 pm

Submitted by:

Arun sharma

 
पूरी वारदात हो गई सीसीटीवी में कैद

फाइल फोटो

24 सेंकड में हत्या की वारदात खुली..आरोपी दुकान पर आए, व्यापारी पर रिवाल्वर से फायर किया और हत्या करके 24 सेंकड में फरार हो गए

जयपुर कोटपूतली. अहमदाबाद के बटवा मार्केट में 8 दिन पहले लूट के लिए व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने, लूट व डकैती के अन्य कई संगीन मामलों मे गिरफ्तार दो हार्डकोर आरोपियों ने पूछताछ में हत्या व लूट की दो और वारदाते कबूल की हैं।
आरोपियों ने इससे पहले एक दर्जन वारदातें कबूली थी। अहमदाबाद में एक व्यापारी की हत्या करके आरोपी कोटपूतली में भी एक हत्या करने आए थे। उन्हें यहां लारेंन्स विश्नोई गैंग से जुड़े क्षेत्र के सुन्दरपुरा निवासी दो जनों से मिलना था।
पुलिस के शक के आधार पर इन्हें बाजार में रोका तो ये भागने लगे तो पुलिस ने दबोच लिया। इसी दौरान पूछताछ में आरोपियों ने सभी वारदातें कबूली थी। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और डकैती, लूटपाट एवं हत्या में लिप्त रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी फरीदकोट जेल में बंद भूपेन्द्र से वाट्सएप के जरिए सम्पर्क में रहते थे। पुलिस उप अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि गत दिनों ताला मोड़ पर हुई फायरिंग में प्रदीप व विनोद शामिल थे। ये दोनों अभी फरार है। वटवा अहमदाबाद के एएसआई पीके गडवी, हनुमानगढ के एसआई अनिल कुमार, पनियाला थाना प्रभारी मनोज कुमार व प्रागपुरा थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने आरोपियों से अलग अलग पूछताछ की। आरोपितों को न्यायालय में पेश करके 16 नवम्बर तक रिमाण्ड पर लिया है। कोटपूतली थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया आरोपियों ने 21 अक्टूबर की रात श्रवण जोशी,नंद किशोर व मनीष के साथ मिलकर व्यापारी दिनेश सिरवी की 24 सैकण्ड में हत्या करना कबूल किया है। इसके अलावा चण्डीगढ में बीयर बार के मालिक को धमकाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले लारेन्स गैंग के गुर्गे वहां लूटपाट करके ले गए। ओरापी सुपारी लेकर यहां किस की हत्या करने आए थे। लेकिन इसका खुलासा नहीं हो सका। आरोपियों ने बताया कि बताया कि इसकी जानकारी उन्हें प्रदीप रावत से मिलनी थी। जो उनसे नही मिल सका था। प्रदीप को ही उनके यहां रहने व खाने पीने की व्यवस्था करनी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो