script144 के बाद भी बिना मास्क के बाजारों में भीड़ | Crowd in markets without masks even after 144 | Patrika News

144 के बाद भी बिना मास्क के बाजारों में भीड़

locationबस्सीPublished: Nov 22, 2020 10:29:38 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

बस स्टैंड व मुख्यबाजारों में भीड़ व बिना मास्क लगाकर लोग वाहन चालक आसानी से घूमते देखे जा सकते हैं

144 के बाद भी बिना मास्क के बाजारों में भीड़

144 के बाद भी बिना मास्क के बाजारों में भीड़

रेनवाल मांजी। जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे रेनवाल मांजी में प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग बाजारों में बिना मास्क लगाकर कोरोना वायरस के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा धारा 144 लगाने के साथ ही बाजारों व सड़क मार्ग पर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवार्ई करने के निर्देश होने के बावजूद पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते रेनवाल मांजी बस स्टैंड व मुख्यबाजारों में भीड़ व बिना मास्क लगाकर लोग वाहन चालक आसानी से घूमते देखे जा सकते हैं।
पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं भय
रेनवाल मांजी बस स्टैंड व मुख्य बाजार में मोहब्बतपुरा, पहाडिया, चांदावास, लाखोलाई, मोहनपुरा पृथ्वीसिंह, हरसूलिया, गोहन्दी, जाबड, किशनपुरा, डालुवाला, बीडऱामचन्द पुरा, रायपुरा, हीरापुरा, भापूरा, पंवालिया, रूपवास, गणेशपुरा, डाबला आदि गांवों के लोग रोज खरीददारी के लिए आ रहे हैं। दूसरी और रेनवाल मांजी कस्बे में करीबन १५ लोग पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी लोग बिना कोरोना वायरस के भय बाजारों में बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो