जींस और शर्ट के फंदे से पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
पापड़ गांव की नर्सरी का मामला

जमवारामगढ़ (जयपुर). उपखंड क्षेत्र के पापड़ गांव की नर्सरी में बुधवार शाम नायला ग्राम पंचायत के मीणो का बाढ़ गांव निवासी रणजीत पुत्र प्रभुदयाल मीना बडगोती धानाका नायला थाना कानोता का पेड़ से लटका शव मिला है। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की शिनाख्त...
सूचना पर जमवारामगढ़ थानाधिकारी एकताराज व कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। मीणों का बाढ़ पड़ौसी गांव होने से शीघ्र ही मृतक की शिनाख्त हो गई। युवक का शव जींस की पेंट व कमीज से लटका हुआ था।
युवक की हत्या की आशंका....
शरीर पर अंडरवियर और पैरों में मौजे व जूते पहने हुए था। ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या हुई है। ग्रामीणों ने सवा घंटे तक शव को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर पोस्टमार्टम के लिए शव सीएचसी जमवारामगढ़ में रखवाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज