कोरोना को हराना: महिलाओं ने उठाए ये कदम
इस संकटकाल में लोग एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हैं, वहीं कुछ महिलाएं मास्क सिलकर बांट रही नि:शुल्क

जैतपुरा। विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। इस संकटकाल में लोग एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हैं। ऐसे ही क्षेत्र की कुछ महिलाएं भी अपने स्तर पर कोरोना को हराने में जुटी हुई है।
अब तक सैकड़ों मास्क सिल चुकी
कुछ महिलाएं मास्क सिलकर जरूरतमंद लोगों तक नि:शुल्क पहुंचा रही है। जिससे उन्हें काफी हद तक कोरोना से बचाया जा सके। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भूरथल ग्राम निवासी आशा देवी भंवरिया ने बताया कि वह भी अब तक सैकड़ों मास्क सिल चुकी तथा जरूरतमंदों को वितरित करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य उन्होंने स्व प्रेरणा से किया है।
कोरोना को हराना
अनंतपुरा निवासी पूनम भी स्व: प्रेरणा से इस कार्य में जुटीं हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक ही मिशन है कोरोना को हराना है । खालडा की सुनीता बुनकर मास्क सिलाकर जरूरतमंदों तक भिजवाती हैं। नि: शुल्क सिलाई कर जरूरतमंदों तक निशुल्क पहुंचाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज