scriptसेहत का रखे ख्याल..क्योंकि जयपुर में डेंगू बेकाबू, स्क्रब टाइपस, चिकनगुनिया फैला, जानलेवा पीएफ भी..पढ़ें कैसे बढ़ रहा रोग | dengue in jaipur | Patrika News

सेहत का रखे ख्याल..क्योंकि जयपुर में डेंगू बेकाबू, स्क्रब टाइपस, चिकनगुनिया फैला, जानलेवा पीएफ भी..पढ़ें कैसे बढ़ रहा रोग

locationबस्सीPublished: Nov 01, 2019 11:06:13 pm

Submitted by:

Arun sharma

मच्छरों से बचे, साफ सफाई रखें गांव से शहर तक जानलेवा हुआ बुखारदेखें कितने रोगी आ चुके हैं सामने : जयपुर ग्रामीण में : डेंगू- 696, स्क्रब टाइपस-180, मलेरिया-25, चिकनगुनिया के 88 मरीज

सेहत का रखे ख्याल..क्योंकि जयपुर में डेंगू बेकाबू, स्क्रब टाइपस, चिकनगुनिया फैला, जानलेवा पीएफ भी..पढ़ें कैसे बढ़ रहा रोग

सेहत का रखे ख्याल..क्योंकि जयपुर में डेंगू बेकाबू, स्क्रब टाइपस, चिकनगुनिया फैला, जानलेवा पीएफ भी..पढ़ें कैसे बढ़ रहा रोग


जयपुर। जयपुर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू जानलेवा बना हुआ है। गांवों से लेकर शहरी इलाकों में डेंगू बेकाबू है। ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप ने दर्जन भर लोगों की जान ले ली है वहीं शहरी इलाकों में डेंगू के मरीजों की संया लगातार बढ़ रही है। बावजूद सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जहां एंटी लार्वा के छिडक़ाव एवं फोगिंग के दावे कर रहा है वहां अब भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर डेंगू की जांच तक के इंतजाम नहीं हैं। स्क्रब टाइपस, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों का आंकड़ा भी कम नहीं है।
जिले का हाल
स्क्रब टाइपस के 255 मरीज
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के आमेर, जमवारामगढ़, कोटपूतली, गोविन्दगढ़, सिरसी, विराटनगर, शाहपुरा, बस्सी, चाकसू, दूदू, सांभर, फागी, सांगानेर में स्क्रब टाइपस के 180 मरीज सामने आ चुके हैं। विभाग के अनुसार एक भी मौत नहीं। गठवाड़ी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। हालांकि जयपुर शहरी क्षेत्र में स्क्रब टाइपस के अब तक 75 मरीज मिले हैं।
डेंगू 1450 पार
डेंगू जयपुर ग्रामीण के ब्लॉक में 696 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। ग्रामीण के 12 ब्लॉक के साथ-साथ सांगानेर ब्लॉक सबसे अधिक 223 मरीज भी शामिल हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में 730 मरीज हैं। अब भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं।
चिकगुनिया के 200 मरीज
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में चिकनगुनिया 88 मरीज मिल चुके हैं जबकि शहरी इलाके में 108 मरीज सामने आ चुके हैं।

जानलेवा मलेरिया के भी मिले मरीज
जयपुर ग्रामीण इलाके में प्लाजिवेटिक वाइवेक्स पीवी के 25 मरीज मिले हैं शहरी क्षेत्र में 13 मरीज हैं। वहीं जानलेवा मानेजानेवाले मलेरिया प्लाजमोडियम फेल्सीफेम पीएफ का भी एक रोगी मिला है।
ये हैं शहर के इलाके
शहरी क्षेत्र के इलाके शास्त्री नगर, गांधी नगर, सिविल लाइंस, चारदीवारी, अजमेर रोड, झोटवाड़ा, आगरा रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, प्रतापनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में कोटपूतली, जमवारामगढ़, बस्सी, फागी में स्क्रब टाइपस एवं डेंगू के मरीजों की संया सबसे अधिक है। विराटनगर एवं जमवारामगढ़, बगरू, करनसर में डेंगू के मरीजों की मौत हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो