script30 नवंबर तक विद्युत बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट | Discount will be given on depositing electricity bill by 30 November | Patrika News

30 नवंबर तक विद्युत बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट

locationबस्सीPublished: Nov 26, 2020 11:10:46 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवंबर को भी खुलेंगे, ताकि उपभोक्ता लाभ उठा सके

30 नवंबर तक विद्युत बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट

30 नवंबर तक विद्युत बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट

मनोहरपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी (विलम्ब शुल्क) की छूट दी जा रही है।
उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र शनिवार 28 से 30 नवंबर तक खुले रहेंगे, ताकि उपभोक्ता लाभ उठा सके।
मूल बकाया राशि का भुगतान
मनोहरपुर सहायक अभियंता आशिष डंगायच ने बताया कि कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिलिंग माह नवंबर में जारी बिजली बिलों में छूट की राशि कम करके भेजी गई है। ऐसे उपभोक्ता 30 नवंबर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि का भुगतान आनलाइन माध्यम से अथवा विद्युत बिल संग्रहण केन्द्रों पर जमा करवाकर इस छूट की योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अवकाश के दिन भी खुल रहेंगे
उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के सभी सहायक अभियन्ता कार्यालय विद्युत बिलों की राशि के संग्रहण हेतु 28 से 30 नवंबर तक अवकाश के दिन भी खुल रहेंगे, ताकि उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र की राशि जमा करा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो