scriptशाहपुरा में कपड़ा बैंक जरुरतमंदों का सहारा,कपड़े मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे | Patrika News
बस्सी

शाहपुरा में कपड़ा बैंक जरुरतमंदों का सहारा,कपड़े मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे

4 Photos
6 years ago
1/4

शाहपुरा (जयपुर)। कस्बे में एक सामाजिक संस्था की ओर से शाहपुरा में शुरू किया गया कपड़ा बैंक जरुरतमंदों का सहारा बना हुआ है। इस कपड़ा बैंक से जरूरतमंदों को काफी संबल मिल रहा है। संस्था की ओर से यह कपड़ा बैंक करीब 6 माह पहले में खोला गया था। तब से लेकर अब तक शाहपुरा व आसपास क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को पुराने व नए कपड़े वितरित किए जा चुके हैं।

2/4

समिति की ओर से अभी सर्दी के मौसम को देखते हुए तीन दिन का अभियान चलाकर क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए पुराने कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत दो दिन में करीब सौ लोगों को कपड़े वितरित किए जा चुके। कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस पर भी जरूरतमंदों को कपड़े वितरित करेंगे।

3/4

समिति के कार्यकर्ताओं ने आज ग्राम बिदारा में नेशनल हाइवे के पास स्थित कच्ची बस्ती व झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले बेसहारा व जरुरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए गए। कपड़े मिलने से बच्चों के चेहरे खिल उठे।

4/4

इस कपड़ा बैंक से अब तक करीब 5 हजार कपड़े बेसहारा व जरुरतमंद लोगों को बांटे जा चुके हैं। इस कपड़ा बैंक में कोई भी व्यक्ति अपने पुराने व नए कपड़े दान कर सकता है और जरूरतमंद यहां से अपनी साइज के अनुसार कपड़े ले जा सकता है।
फोटो— सत्यप्रकाश शर्मा (शाहपुरा)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.