script

कोरोना के खिलाफ 5 अप्रैल की रात जलेंगे घर-घर दीप

locationबस्सीPublished: Apr 04, 2020 11:34:31 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

प्रधानमंत्री ने रविवार रात दीपक जलाने की अपील, लोगों ने खरीदे दीपक-मोमबत्ती, महामारी के बीच दिखेगा दीपावली सा नजारा

कोरोना के खिलाफ आज मनेगी दीपावली, जलेंगे घर-घर दीप

कोरोना के खिलाफ आज मनेगी दीपावली, जलेंगे घर-घर दीप

तूंगा (देवगांव)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ देशवासियों से रविवार रात 9 बजे घरों में बिजली बंद कर 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल टॉर्च से रोशनी करने की अपील की, ताकि इस लड़ाई में अंधकार को मिटाकर उजाले की नई खुशियां मिले। इसके बाद से ही तूंगा क्षेत्र के कुम्हारों ने घरों में दीपक बनाना शुरू कर दिया।
लोगों ने मिट्टी के दियों की खरीदारी
महामारी से बचाव के लिए जहां लोग घरों में कैद हैं। प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार रात 9 बजे दीपावली का नजारा देखने को मिलेगा। तूंगा निवासी कुम्हार नाथूलाल चक्रधारी ने बताया कि पहले ही दिन उन्होंने मास्क का प्रयोग करते हुए दीपक तैयार किए। लोग शनिवार को मिट्टी के दीपक खरीदने आए। पहली बार दीपावली के बाद इतनी मात्रा में लोग दीपक खरीदकर ले गए हैं।
5 अप्रैल है खास
इस दिन चैत्र शुक्ल द्वादशी और प्रदोष युक्त त्रयोदशी है। भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन की पूजा आराधना होगी। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि इस दिन प्रभु शंकर और विष्णु की आराधना का दिन है। प्रदोष व्रत होने से रोग और पीड़ा निवारण के लिए माना गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो