सूचना पर शाहपुरा पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाईश कर जाम खुलवाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने लिखित में पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा के देवन रोड स्थित वार्ड 25, 28 व 29में कई दिनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। स्थानीय बाशिंदों की ओर से जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया। समाधान नहीं होने से पार्षद रोशन बागड़ी व पार्षद रवि मीणा व पार्षद राजू लील के नेतृत्व में नाराज महिला-पुरुष गुरूवार को देवन रोड स्थित संस्कृत विद्यालय के पास एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने देवन रोड पर जाम लगा दिया।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खाली मटके फोडकर विरोध जताया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगा देने से यहां वाहनों की कतार लग गई।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खाली मटके फोडकर विरोध जताया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगा देने से यहां वाहनों की कतार लग गई।
जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक भोलाराम, हैड कांस्टेबल निहाल सिंह, कांस्टेबल हरलाल, सीताराम मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश की लेकिन प्रदर्शनकरी शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड गए।
ग्रामीणों द्वारा जाम व धरना-प्रदर्शन की सूचना पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता शिशुपाल सैनी व कनिष्ठ अभियंता पांचूराम स्वामी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाईश की। नाराज महिला-पुरूषों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का लिखित में आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ तथा लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
प्रदर्शन कर रहे पार्षद रवि कुमार मीणा, पार्षद रोशन बागडी, पार्षद राजू लील, राजेश सामोता, किशन सामोता, नंदलाल सैनी, श्यामसुंदर, पूरण मल सैनी, मनीष सैनी, अजित सिंह, धोलू गुर्जर समेत अन्य लोगों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके वार्ड में पेयजल संकट गहराया हुआ है। उनके घरों में मात्र तीन या चार बाल्टी ही पेयजलापूर्ति होती है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि स्वयं के स्तर पर पानी के निजी टैंकर मंगवाने प?ते है। टैंकर वाले भी मनमाना दाम वसूल कर रहे है। पेयजल समस्या के कारण उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन समाधान के बजाय हर बार आश्वासन ही मिलता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके वार्डों में पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने, बोरिंग करवाने व पानी के टैंकर से पेयजलापूर्ति करने की मांग की। इस दौरान बडी संख्या के महिला-पुरुष मौजूद रहे।
पानी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन व जाम लगाने से देवन पर वाहनों की कतार लग गई। जाम में कई यात्री व वाहन चालक फंस गए। इस दौरान कई स्कूली वाहन व विद्यार्थी भी जाम में फंस गई। हालांकि प्रदर्शन कर रहे लोगो ने स्कूली वाहनों व विद्यार्थियों को जाम से निकलवाकर आगे जाने दिया।