एसडीएम उपखण्ड कार्यालय में चुनाव शाखा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण को लेकर कस्बे के री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 6 कक्ष अधिगृहित कर लिए गए हैं। जहां कर्मचारियों को चुनाव सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 11 अगस्त को मास्टर ट्रेनरों को जिला परिषद जयपुर के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्मिकों को शाहपुरा में प्रशिक्षण देंगे।
शाहपुरा सहित लगभग सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में प्रधान के पद को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए गए हैं। शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर में सामान्य महिला और पावटा में ओबीसी महिला प्रधान होगी। चारों जगह प्रधान की सीट महिला की होने से कयास लगाए जा रहे हैं। कई पूर्व जनप्रतिनिधि अपने परिवार की महिलाओं के लिए दावेदारी जता रहे हैं। उनकी निगाहें प्रधान की सीट पर है। इसके अलावा इलाके में जहां भी पंचायत समिति सदस्यों की सीट सामान्य की है, वहां दावेदार अधिक होनेे से मुकाबला रोचक होने के आसार है।