इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार कटोडा ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोडऩे का प्रयास करें। उमेश टेलर ने कहा कि जब तक व्यक्ति अपने स्वयं की इच्छा से समाज के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता। रामअवतार टेलर ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों पर नामदेव जी की फोटो जरूर लगानी चाहिए। जिससे समाज के व्यक्ति की पहचान हो सके।
अशोक टेलर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा एक दूसरे के प्रति स्नेह और भाईचारे को बढ़ावा देते हुए आपसी सहयोग पर जोर देना चाहिए। शंकरलाल नथैया ने कहा कि संगठन की मजबूती पर ध्यान देने से समाज स्वत: ही मजबूत बन जाता है। राजेश कुमार कश्यप ने कहा कि व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में से कुछ समय समाज के संगठन के बारे में प्रत्येक व्यक्ति से चर्चा परिचर्चा करते हुए मीटिंग में साथ लाने का प्रयास करना चाहिए।
ओमप्रकाश टांक ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वप्रेरणा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। सभा में सर्वसम्मति से समाज की प्रत्येक भावी मासिक मीटिंग के लिए महिने के अंतिम रविवार को शाम 6 से 8 बजे तक करने का समय निर्धारित किा गया। सभा में समाज के गणमान्य रामअवतार किंजडा, कुंजबिहारी टेलर, सूरजमल टेलर, ओमप्रकाश टांक, केशव कुमार टेलर, घनश्याम टेलर, मालीराम नथैया, मनोज कुमार टांक, अशोक कुमार टेलर, उमेश टेलर, राजेश कुमार कटोडा, राजेश कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार टेलर, शंकरलाल टेलर, गोपाल पांडला, श्यामसुंदर धींधवाल, गुलझारी लाल नथैया, देवकीनंदन टेलर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।