scriptअतिक्रमियों के हौसले बुलन्द: आगरा रोड पर सरकारी स्कूल की बेशकीमती भूमि पर चबूतरा बनाकर अतिक्रमण, पुलिस ने तोड़ा | Encroachment on government school land | Patrika News

अतिक्रमियों के हौसले बुलन्द: आगरा रोड पर सरकारी स्कूल की बेशकीमती भूमि पर चबूतरा बनाकर अतिक्रमण, पुलिस ने तोड़ा

locationबस्सीPublished: Jan 17, 2018 11:45:29 pm

Submitted by:

Arun sharma

आगरा रोड स्थित मीना पालड़ी के सरदार रामसिंह मेमोरियल राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का मामला

Encroachment on government school land
बस्सी (जयपुर)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आदर्श नगर विधायक अशोक परनामी के बेबाक बोलों का असर है कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमियों के हौसले बुंलद नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि आगरा रोड स्थित मीना पालड़ी के सरदार रामसिंह मेमोरियल राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की बेशकीमती भूमि पर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने ईंटों का चबूतरा बनाकर धार्मिक स्थल का रूप देकर अतिक्रमण का प्रयास किया। बुधवार को सूचना पर कानोता थानाधिकरी गौरीशंकर शर्मा ने दल-बल सहित पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया।
यह भी पढ़े: छात्राओं ने महिला कॉलेज के सामने सुलभ शौचालय निर्माण का जताया विरोध, अधिकारियों का घेराव

उल्लेखीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी के बेबाक बोलों के बाद से प्रदेश में अतिक्रमण के मामले बढ़े हैं, बल्कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर में कुछ लोग मिलीभगत के खेल के चलते कानोता बांध के भराव क्षेत्र की भूमि को समतल करके उसका मूल स्वरूप बिगाडऩे में लगे हुए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने मंगलवार रात आगरा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मीना पालड़ी की भूमि पर ईंटों का चबूतरा बनाकर धार्मिक स्थल का रूप दे दिया। बुधवार सुबह स्कूल स्टाफ एवं विधार्थियों के पहुंचने पर हकीकत का पता चला। स्कूल प्रशासन ने कानोता पुलिस को इसकी सूचना दी। कानोता थानाधिकारी मय दल-बल मौके पर पहुंचे और विधार्थियों एवं स्टाफ की मदद से अतिक्रमण हटवाया।
यह भी पढ़े: अगर दो दिन में चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो…दो दुकानों से लाखों की चोरी, व्यापारियों व ग्रामीणों ने जताया रोष

बेशकीमती है स्कूल भूमि
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सरदार रामसिंह मेमोरियल राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय संचालित होने से इसकी खाली भूमि की कीमत करोड़ों रुपए में है, जिस पर कुछ अतिक्रमियों की नजर है। विधालय सूत्रों की मानें तो पूर्व में भी अतिक्रमण होने की आशंका से चारदीवारी निर्माण की मांग कर रखी है लेकिन अब तक यह नहीं बन पा रही है। आस-पास के बाशिंदों ने बताया कि यह स्कूल आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र तथा नगर निगम में आता है। यहां के विधायक परनामी खुद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। इसके बावजूद चारदीवारी तो दूर स्कूल पर गेट तक लगा हुआ नहीं हैै, जिससे आवारा पशु विचरण करते रहते है।
यह भी पढ़े: नेशनल हाईवे के बीच में कार रोककर गाने बजाना और केक काटकर सेल्फी लेना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने हिरासत में लिया

इनका कहना है
स्कूल प्रशासन से सूचना मिली थी कि किसी ने विधालय परिसर में मंगलवार रात ईंटों का चबूतरा बनाकर धार्मिक स्थल का रूप देने की तैयारी थी, जिसे हटवा दिया है।
गौरीशंकर शर्मा, थानाधिकारी कानोता
यह भी पढ़े: अब वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, वाहन डीलरों के यहां शुरू होंगे प्रदूषण जांच केन्द्र

स्कूल परिसर में अज्ञात लोगों ने ईंटों को चबूतरा बना दिया था। बुधवार को आने पर पता चला तो इसकी सूचना कानोता पुलिस में दी, जिस पर पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। मैदान पूरी तरह से साफ करवा दिया है। चारदीवारी नहीं होने से यह स्थिति बन रही है।
शर्मिला मीना, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मीना पालड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो